trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02106855
Home >>Bihar loksabha Election 2024

Bihar News: क्या मोदीजी गारंटी लेंगे कि नीतीश कुमार जी आगे नहीं पलटेंगे..., तेजस्वी यादव का विधानसभा में जोरदार भाषण

Tejashwi Yadav News: तेजस्वी ने कहा कि आपको मुझे बता देना चाहिए था कि आप हमें छोड़कर जाने जा रहे हैं. 2020 में हमने महागठबंधन बनाया था, लेकिन हमारे गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. हम अकेले दम पर मोदी जी को बिहार में रोकेंगे.

Advertisement
तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
K Raj Mishra|Updated: Feb 12, 2024, 02:15 PM IST
Share

Tejashwi Yadav Speech: बिहार विधानसभा में एनडीए सरकार के विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पलटने वाली आदत पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वाले हर जगह 'मोदी की गारंटी' देते फिरते हैं. मोदीजी की गारंटी तो बहुत मजबूत वाला गारंटी है. क्या मोदीजी गारंटी लेते हैं कि नीतीश कुमार जी फिर से पलटेंगे कि नहीं? तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमें पहले भी आशीर्वाद दिया था कि अब यही आगे बढ़ेगा. हम मानते हैं कि हम वनवास नहीं आए हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जब महागठबंधन में शामिल हुए थे तब हम लोगों से कहा था कि बीजेपी वाले ईडी-सीबीआई लगाकर फंसाने का काम करते हैं. 

राजद नेता ने सीएम से पूछा कि आखिर क्या ऐसा हुआ कि आपको ये निर्णय लेना पड़ा. आपने बोला था कि हम एनडीए को इसलिए छोड़ा था क्योंकि हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया था. आपने कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करना है. तेजस्वी ने कहा कि आपको मुझे बता देना चाहिए था कि आप हमें छोड़कर जाने जा रहे हैं. 2020 में हमने महागठबंधन बनाया था, लेकिन हमारे गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. हम अकेले दम पर मोदी जी को बिहार में रोकेंगे. सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें हमारे चाचा ने सलाह दी होगी कि पगड़ी उतार लें.

ये भी पढ़ें- Bihar Floor Test: 'बच्चा' ने 'चच्चा' को हिलाकर रख दिया, मोदी-शाह के राज में BJP को पहली बार लगा ऐसा झटका

तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा कि सरकारी नौकरी का क्रेडिट क्यों न लें? उन्होंने कहा, पहले तो नौकरी नहीं मिलता था. आरजेडी के पास था शिक्षा विभाग तो क्रेडिट हम लोग क्यों न लें. हम आप लोगों को सचेत कर देते हैं. अगर आप लोग अभी सरकार में हैं तो काम करेंगे तो आप क्रेडिट नहीं लेंगे क्या बताइए. तेजस्वी ने कहा कि वित्त सचिव सिद्धार्थ जी को मेरे पास भेजा गया. फाइल दिखाए और पूछा कि कैसे होगा. पैसा है नहीं. हमने बोल दिया कि यह काम हमें किसी भी हालत में करना है. मेरे पिताजी के बारे में आपलोग बोलते थे कि बाप के यहां से पैसा लाएगा. इच्छाशक्ति होनी चाहिए. थके हुए मुख्यमंत्री जी को हमने दौड़ाने का काम किया. फिर जातीय जनगणना की बात हुई. भाजपा वाले तो जातीय जनगणना पर सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता को खड़ा कर दिया था. आप तो सब बात जानते हैं फिर भी वहां चले गए.

Read More
{}{}