trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02108381
Home >>Bihar loksabha Election 2024

Giriraj Singh: पैसे के बल पर विधायकों को खरीदने का काम किया, होनी चाहिए सीबीआई जांच: गिरिराज सिंह

Union Minister Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बहुमत सिद्ध किए जाने के बाद लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरीके से कल पैसे के बल पर विधायकों को पैसे से खरीदने का काम किया गया. इस पर सीबीआई जांच होनी चाहिए. 

Advertisement
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 13, 2024, 01:11 PM IST
Share

पटनाः Union Minister Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बहुमत सिद्ध किए जाने के बाद लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरीके से कल विधानसभा में राजद के द्वारा खेला करने की बात कही गई और पैसे के बल पर विधायकों को पैसे से खरीदने का काम किया गया. इस पर सीबीआई जांच की मांग की है. 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कितने विधायकों को पैसा दिया गया है और कितने पैसे पर डील हुई थी. वह कहते हैं कि डील की सरकार है. क्योंकि उनका तो जन्म ही डील पर हुआ है. इस दौरान मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर भी जमकर हमला बोला कहा कि उनके पिताजी ने ही चारा घोटाला में डील किया, नौकरी के नाम पर डील किया, जमीन पर डील किया, जैसी रही भावना प्रभु देखी तैसी. 

वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि कल भाषण देने से आपके काले कारनामे छुप सकते हैं. जो आपने लोकतंत्र की हत्या की है. मुझे लोगों ने कहा खेला क्या हुआ. उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र के लुटेरो ने लोकतंत्र को लूटने का पूरा प्रयास किया, लेकिन खुद लूट गए. यही हुआ कल के विश्वास मत में भी. इस दौरान जब इसकी सीबीआई जांच होगी, तब सभी चीजें जनता के सामने आएगी. 

इस दौरान गिरिराज ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी है कि नीतीश कुमार फिर नहीं पलटेंगे. मोदी की गारंटी है अब आप सरकार में नहीं आएंगे, मोदी की गारंटी जरूरी है क्योंकि ऊपर से फिट फाट नीचे से मोकामा घाट देखने में सुंदर युवा अंदर से भ्रष्टाचार प्रतीक कलंकती के प्रतीक आप है. आपको जानता नहीं आने देंगी. अच्छी-अच्छी बातें करने से नहीं होता है नौकरी देने का काम एनडीए ने किया और शैर्य आप लेना चाह रहे थे.

इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी 

यह भी पढ़ें- Bihar Budget 2024: 12 को बहुमत, 13 को बजट, आज सम्राट दे सकते हैं बिहार को बड़ी सौगात

Read More
{}{}