Pashupati Paras On Congress: बिहार में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और अब 12 फरवरी को एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. अग्निपरीक्षा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पास करनी है, लेकिन टेंशन में कांग्रेस पार्टी दिखाई दे रही है. कांग्रेस आलाकमान को अपने विधायकों के भागने का डर सता रहा है. इसीलिए पार्टी विधायकों की घेराबंदी की जा रही है. वहीं इसको लेकर अब केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा जो खेल होना था, हो गया. अब कोई नया खेल नहीं होगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में जब भी फ्लोर टेस्ट होगा, बिहार की एनडीए सरकार निश्चित रूप से बहुमत साबित करेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब से NDA में आए हैं, बिहार में खुशी है. तेजस्वी यादव जितने भी दिन सरकार में थे, बिहार में अपराध का आंकड़ा बढ़ गया था. 90 का दशक याद आ रहा था और नीतीश कुमार उससे दुखी थे. उन्होंने कहा कि व्यक्ति बलवान नहीं होता है, समय बलवान होता है. 28 तारीख को NDA की सरकार बनी.
ये भी पढ़ें- अग्निपरीक्षा नीतीश सरकार की लेकिन टेंशन में कांग्रेस, खड़गे को सता रहा ये डर!
पशुपति पारस ने कहा कि नीतीश वही व्यक्ति थे, समय उनका साथ नहीं दे रहा था. जब समय ने साथ दिया तो उनकी फिर से घर वापसी हुई. केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा की सभी 40 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि अगर उससे अधिक सीट रहती है तो वह भी जीत लेते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष बौना है. पारस ने दावा किया कि केंद्र में तीन चौथाई बहुमत से नरेंद्र मोदी की सरकार फिर से बनेगी.
ये भी पढ़ें- क्या 2025 तक NDA में रहेंगे CM नीतीश कुमार? BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने दिया ये जवाब
कांग्रेस पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी दिन-प्रतिदिन नीचे जा रही है. जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी, वहां कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है. कांग्रेस का नेतृत्व जिसके हाथ में है, उससे ना कांग्रेस का भला हो सकता है और ना ही देश का. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने इससे पहले भी यात्रा निकाली थीं. जहां यात्रा किया वहां चुनाव हुआ तो कांग्रेस बुरी तरह से हारी. राहुल गांधी में देश की जनता की सेवा करने की कमी है.
रिपोर्ट- रूपेंद्र श्रीवास्तव