trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02746391
Home >>BH Madhepura

Bihar Crime: मधेपुरा में मर्डर से टेरर! जिला इंचार्ज की गोली मारकर हत्या, अज्ञात अपराधियों के तलाश में जुटी पुलिस

Madhepura Crime: बिहार के मधेपुरा में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने लूट के दौरान एक निजी कृषि कंपनी के जिला इंचार्ज की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.   

Advertisement
मधेपुरी में जिला इंचार्ज की हत्या
मधेपुरी में जिला इंचार्ज की हत्या
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: May 07, 2025, 11:15 AM IST
Share

Madhepura Murder: बिहार के मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है, जहां लूट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच और अपराधियों के तलाश में जुटी है. यह घटना कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत खेदन महाराज स्थान के समीप मंगलवार की देर शाम हुई, जहां लूट के दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र के कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बासुदेवपुर वार्ड नंबर 6 निवासी लक्ष्मीकांत चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, अजीत कुमार एक निजी कृषि कंपनी भूमि पुत्रा खाद-बीज में जिला इंचार्ज के पद पर कार्यरत था. मंगलवार को वे कंपनी के कलेक्शन के सिलसिले में कुमारखंड गया हुआ था. इसी दौरान खेदन महाराज स्थान के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बच के रहना बिहारवासियों! फिर बदल गया मौसम, 5 जिलों में येलो अर्लट

गोली सीधे युवक के सिर में लगी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने कुमारखंड थाने के डायल 112 वाहन को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और घायल अवस्था में अजीत को कुमारखंड सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि, रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Nawada Accident: बस-ट्रक की भीषण भिड़ंत, बच्चे समेत 12 यात्री घायल, 4 की हालत नाजुक

सूचना मिलते ही कुमारखंड थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है और अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. वहीं, मृतक के पिता लक्ष्मीकांत चौधरी ने बताया कि अजीत कुमार अपने कार्य के प्रति ईमानदार और जिम्मेदार थे. घटना से परिजन और गांव में मातम का माहौल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और अपराधियों के तलाश में जुटी हुई है. 

इनपुट - शंकर कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}