trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02835870
Home >>BH Madhepura

सिंहेश्वरनाथ धाम में श्रावणी मेले का भव्य उद्घाटन, मंत्री श्रवण कुमार बोले- बाबा नगरी का हर स्तर पर होगा विकास

Shravani fair at Singheshwarnath Dham: बिहार के मधेपुरा जिले में स्थित प्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वरनाथ धाम में आज श्रावणी मेले का भव्य उद्घाटन हुआ. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मेले का उद्घाटन कर बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की. उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए विशेष बजट की घोषणा की.

Advertisement
सिंहेश्वरनाथ मेले का उद्घाटन
सिंहेश्वरनाथ मेले का उद्घाटन
Saurabh Jha|Updated: Jul 11, 2025, 05:00 PM IST
Share

Shravani fair at Singheshwarnath Dham: बिहार के मधेपुरा जिले स्थित प्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वरनाथ धाम में आज श्रावणी मेले का भव्य उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन और फीता काटकर मेले की विधिवत शुरुआत की. कार्यक्रम में सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत, सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, मधेपुरा विधायक प्रो. चंद्रशेखर, जदयू जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश ऋषिदेव, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

उद्घाटन के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती के मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने देश की तरक्की, शांति और समृद्धि के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ संवाद करते हुए कहा कि सिंहेश्वर धाम केवल धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि बिहार का दूसरा देवघर है.

मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग के माध्यम से मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के विकास के लिए विशेष धनराशि दी जा रही है. सिंहेश्वर नगरी को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की योजना है, जिससे ना केवल धार्मिक आस्था को बल मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय रोजगार और व्यवसाय को भी गति मिलेगी.

उन्होंने बताया कि सिंहेश्वरधाम की महिमा सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में शामिल होते हैं. हर साल श्रावण महीने में लाखों श्रद्धालु जल अर्पण करने यहां आते हैं, जिससे यह क्षेत्र पूरे पूर्वी भारत में भक्ति और आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है.

ये भी पढ़ें- झारखंड कैबिनेट बैठक में 27 प्रस्तावों पर मुहर, जानें किन योजनाओं को मिली मंजूरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}