मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में 50 हजार का इनामी अपराधी संदीप कुमार उर्फ पहलवान हथियार गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, मधेपुरा पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी कबियाही निवासी संदीप कुमार उर्फ पहलवान को देशी कट्टा और पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा रामनगर उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के कबियाही वार्ड संख्या 11 निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी संदीप कुमार उर्फ पहलवान हथियार से लैस होकर अपने घर के तरफ जा रहा है. कुछ देर बाद वह बाइक से मौजहा टोला की ओर जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: हड़ताल पर PMCH के जूनियर डॉक्टर, वापस जा रहे मरीज, OPD बंद
शंकरपुर थाने की पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तो कबियाही की तरफ से कुख्यात अपराधी संदीप कुमार बाइक से आ रहा था. पुलिस बल को देखकर वह कई राउंड फायरिंग करते हुए तेजी से गाड़ी भगाने के क्रम में मौरा रामनगर उप स्वास्थ्य केंद्र के पास बाइक से गिर गया और जख्मी हालत में पुलिस ने उसे धर दबोच लिया. वहां तलाशी लेने दौरान एक कट्टा, एक पिस्टल, चार जिंदा गोली, दो खोखा और 984 ग्राम मादक पदार्थ गांजा भी बरामद किया.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: HIV मरीजों के साथ भेदभाव मिटाने के लिए झारखंड में अभियान लॉन्च, लोगों को करेंगे जागरूक
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संदीप कुमार के विरुद्ध मधेपुरा के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी जैसे 11 संगीन मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध अन्य जगहों से भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. वहीं छापेमारी टीम में शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, दारोगा अभय कुमार सिंह, उत्तम कुमार मंडल, सिपाही तनवीर आलम, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार, अमित कुमार, हरेराम कुमार, कलीम आदि शामिल थे.
इनपुट- शंकर कुमार, मधेपुरा