trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02786213
Home >>BH madhubani

विवाद सुलझा कर वापस लौट रही थी डायल 112 की टीम, रास्ते में पुलिस पर लोगों ने अटैक कर दिया

Madhubani Latest News: मधुबनी 112 पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ है. इस अटैक में पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. वहीं, दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटना साहरघाट थाना के त्रिमुहान गांव की है. आपसी विवाद सुलझाने पुलिस पहुंची थी.

Advertisement
मधुबनी में 112 पुलिस टीम पर अटैक
मधुबनी में 112 पुलिस टीम पर अटैक
Shailendra |Updated: Jun 04, 2025, 11:08 AM IST
Share

Madhubani News: मधुबनी में पुलिस टीम पर अटैक का मामला सामने आया है. यहां पर कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम आपसी विवाद सुलझाने पहुंची थी. जब विवाद सुलझाने के बाद पुलिस टीम वापस लौट रही थी तो रास्ते में कुछ लोगों ने 112 पुलिस टीम पर अटैक कर दिया. घटना साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव की है. 

वहीं, पुलिस ने हमला करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव के अमित कुमार और नीतीश कुमार के रूप में हुई है. साथ ही कई आरोपी फरार हैं. फरार आरोपियों में त्रिमुहान गांव के केशव पासवान, त्रिवेणी पासवान, आनंद पासवान और दिलीप पासवान शामिल हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है. पुलिस ने इस मामले में 6 नामजद समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया है. 

बेनीपट्टी के डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि बीती रात 8 बजकर 42 मिनट पर साहरघाट थाना के डायल 112 को सूचना मिली कि त्रिमुहान में दो पक्षों के बीच शादी में गाना बजाने को लेकर मारपीट हो रही है. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर माहौल शांत करा दिया. इसकी सूचना कंट्रोल रूप को देते हुए वापस लौटने लगे. तभी कुछ लोगों ने पुलिस वाहन को घेर लिया गया और डायल 112 की पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें:'भइयवा डिजर्व करता...',RCB की जीत पर खेसारी से लेकर कल्लू तक ने दी इस अंदाज में बधाई

इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जानलेवा हमले में पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. डीएसपी ने बताया कि एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित छापामारी टीम ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

रिपोर्ट: बिंदू भूषण

यह भी पढ़ें:20 जुलाई को फिर चर्चा में आयेंगे CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत,सारी प्लानिंग सेट है!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}