trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02817525
Home >>BH madhubani

Bihar Chunav 2025: मुकेश सहनी ने किया कुछ ऐसा कि उद्यांग मंत्री नीतीश मिश्रा को चुनाव में मिल सकती है कड़ी टक्कर

मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की सदस्यता लेकर सियासत में हलचल मचा दी है. झंझारपुर से पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी इस बार विधानसभा चुनाव में वीआईपी के टिकट पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को चुनौती दे सकती हैं. पुणे से एमबीए करने वाली बिंदु अपनी सामाजिक सेवाओं के लिए पहले से लोकप्रिय हैं.

Advertisement
मुकेश सहनी के साथ आईं बिंदु गुलाब यादव
मुकेश सहनी के साथ आईं बिंदु गुलाब यादव
Saurabh Jha|Updated: Jun 26, 2025, 08:58 PM IST
Share

मधुबनी में कुछ ऐसा हुआ है, जिससे बिहार के उद्योग मंत्री की परेशानी बढ़ सकती है. दरअसल, मधुबनी में विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने एक नया दांव खेला है. मुकेश सहनी ने पटना के मौर्या होटल में मधुबनी जिला परिषद चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव को विकासशील इंसान पार्टी में शामिल कराया है. बिंदु गुलाब यादव ने पहली बार किसी दल की सदस्यता ली है. झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव की पुत्री बिंदु गुलाब यादव को जिला परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव के मौके पर राजद ने समर्थन दिया था. गुलाब यादव 2015 में झंझारपुर सीट से विधायक रहे थे. अब माना जा रहा है कि बिन्दु गुलाब यादव इसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकती है.

पुणे यूनिवर्सिटी से एमबीए पास आउट बिंदु गुलाब यादव महज 28 साल की उम्र में राजनीति में आई थीं. समाजसेवा इनमें कूट-कूटकर भरी है और इसलिए लाखों के मैनेजमेंट की नौकरी छोड़कर पब्लिक सेवा में आई थीं. झंझारपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 49 से पहली बार चुनाव लड़ीं और जीत भी गईं. बिंदु गुलाब यादव कई दिग्गजों को हराकर मधुबनी जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज हुई थी.

बिंदु गुलाब यादव (महज 29 वर्ष में) बिहार में सबसे कम उम्र में जिला परिषद अध्यक्ष बनी थीं. बिंदु की मां अंबिका गुलाब यादव भी एमएलसी हैं. बहरहाल, बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर बिन्दु गुलाब यादव ने वीआईपी का दामन थाम लिया है. 

माना जा रहा है कि बिंदु गुलाब यादव झंझारपुर सीट से बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को टक्कर दे सकती हैं. ऐसे में झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव दिलचस्प हो सकता है.

रिपोर्ट: बिंदु भूषण ठाकुर, मधुबनी

ये भी पढ़ें- बिहार को डबल इंजन सरकार की बड़ी सौगात, कई विकास कार्यों का हुआ उद्घाटन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}