trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02761179
Home >>BH madhubani

मधुबनी में बम ब्लास्ट से भैंस घायल, तीन जिंदा बम बरामद, इलाके में मची अफरा-तफरी

मधुबनी के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रखवारी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक भैंस नहर से पानी पीकर लौटते समय बम विस्फोट की चपेट में आ गई. भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके से तीन जिंदा बम बरामद कर उन्हें सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया.

Advertisement
मधुबनी में बम ब्लास्ट से भैंस घायल
मधुबनी में बम ब्लास्ट से भैंस घायल
Saurabh Jha|Updated: May 16, 2025, 11:05 PM IST
Share

मधुबनी जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रखवारी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कमला तटबंध के पास नहर में पानी पीने गई एक भैंस के पैर पड़ने से बम ब्लास्ट हो गया. जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि भैंस बुरी तरह जख्मी पड़ी है.

घटना की सूचना मिलते ही रुद्रपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया. दरभंगा से पहुंची विशेष टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तीन जिंदा बम बरामद किए. मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने सतर्कता बरतते हुए सभी बमों को निष्क्रिय किया.

बम निरोधक टीम ने सबसे पहले नाले के पानी को पंपसेट से बाहर निकाला, फिर नाले की सतह पर लगभग दो फीट गड्ढा खोदकर उसमें जूट का बोरा बिछाया. बम निरोधक छड़ी से जांच के दौरान तीन जिंदा बम का संकेत मिला, जिन्हें बोरे पर रखकर मिट्टी में भिगोया गया और दियासलाई से आग लगाकर निष्क्रिय किया गया. हल्की आवाज के साथ तीनों बमों को सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया गया.

इस पूरी कार्रवाई के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी झंझारपुर सर्किल इंस्पेक्टर बी.के. ब्रजेश और रुद्रपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने संभाली. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग संभावित बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचने की बात कह रहे हैं.

स्थानीय लोगों में भय और आशंका का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि यह बम कहां से आया, इसका जवाब पुलिस को देना होगा. वहीं पीड़ित पशुपालक भरत पासवान ने प्रशासन से मुआवजे और उचित कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने की समीक्षा बैठक, भूमि विवाद निपटारे पर दिया जोर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}