Madhubani News: मधुबनी पुलिस ने डॉक्टर के बेटे के अपहरण की कोशिश करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर इस कांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि बदमाशों ने फिरौती लेने की नीयत से डॉक्टर के बेटे के अपहरण की योजना बनाई थी. इस योजना में 7 बदमाश शामिल थे, जिनमें से 3 को पकड़ा गया है और बाकी की अभी तलाश की जा रही है. 3 दिन पहले झंझारपुर थाने के डीएवी स्कूल के गेट से एक डॉक्टर के 10 साल के बेटे को उठाने की कोशिश की गई थी. हालांकि डॉक्टर के ड्राइवर ने न आव देखा और न ताव, भिड़ गया बदमाशों से. उसके हौसले को देख बदमाश पानी पानी हो गए और भाग लेने में भलाई समझी. इस तरह कार के ड्राइवर ने अपने मालिक के बेटे की जान बचाई थी.
पकड़े गए 3 बदमाशों के पास से पिस्टल, कारतूस और बोलेरो गाड़ी पुलिस ने जब्त की है. बाकी बदमाशों की भी पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपहर्ता झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के ही निवासी हैं.
एसपी योगेंद्र कुमार ने पुलिस के गुडवर्क को लेकर कहा, फिरौती के लिए डॉक्टर के बेटे का अपहरण किया जा रहा था. छात्र को स्कूल गेट से अपहर्ता ने उठा लिया था, लेकिन कार चालक की दिलेरी से बदमाश ऐसा करने में नाकाम रहे. इस दौरान डॉक्टर का ड्राइवर घायल भी हो गया था, लेकिन बच्चे को अपहर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया.
एसपी ने कहा, सभी अपहर्ताओं को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. महज तीन दिनों में इस केस का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार दिया जाएगा और कार चालक को भी उसकी बहादुरी के लिए इनाम दिया जाएगा.
रिपोर्ट: बिंदु भूषण, मधुबनी
ये भी पढ़ें- कोई कागज ना दिखाएं, बीएलओ को गांव में घुसने न दें, पप्पू यादव ने खोला मोर्चा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!