मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. पंडौल थाना क्षेत्र के ब्रम्होतरा गांव में प्रेम विवाह के बाद उपजे विवाद में एक युवक संतोष मंडल (48 वर्ष) की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेम विवाह के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मृतक संतोष मंडल के बेटे का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब छह महीने पहले दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी. इस विवाह से लड़की के परिजन नाराज़ चल रहे थे और कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुके थे.
परिजनों का कहना है कि शादी के बाद मामला शांत हो गया था लेकिन शनिवार की रात लड़की के परिजन अचानक घर पहुंच गए. आरोप है कि लड़की के भाई समेत अन्य लोग जबरन दरवाजा खुलवाकर घर में घुसे और संतोष मंडल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गंभीर हालत में परिजन संतोष मंडल को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पुलिस अफसर बनने की जिद ने दिलाई कामयाबी, रागिनी कुमारी बनीं रामनगर की नई SDPO
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
इनपुट- बिंदु भूषण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!