मधुबनी जिले के पतौना थाना क्षेत्र के तेघड़ा गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की कुदाल से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मृतिका की पहचान 25 वर्षीय सोनी देवी के रूप में हुई है.
मृतका के चाचा देवसुंदर यादव ने बताया कि सोनी देवी की शादी चार साल पहले रीत लाल यादव से हुई थी. उसका एक आठ माह का बेटा भी था. इलाज से लेकर डिलीवरी तक का पूरा खर्च मायकेवालों ने उठाया था. हाल ही में ससुराल वाले बच्चे की बिदाई कराकर उसे अपने साथ ले आए थे.
परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले सोनी का मोबाइल फोन छीन लिया गया था, जिससे उसका परिवार से संपर्क टूट गया था. इसके बाद अचानक खबर मिली कि सोनी की हत्या कर दी गई है और शव को जलाने की कोशिश की जा रही है.
परिजनों के अनुसार, जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि शव को खेत में जलाया जा रहा था. आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए चीनी और गोइठा का इस्तेमाल किया था. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस के अनुसार, सोनी देवी की हत्या तेज धारदार हथियार (कुदाल) से की गई थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने मौके से भाग रहे पति रीत लाल यादव, सास समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी राजकिशोर पंडित ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है.
घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश है. मृतका की चाची ने बताया कि सोनी परिवार की इकलौती बेटी थी और बड़े अरमानों से उसकी शादी की गई थी. अब परिवार न्याय की मांग कर रहा है और दोषियों को फांसी देने की गुहार लगा रहा है.
ये भी पढ़ें- Waqf Act 2025 के विरोध में रांची के बालसोकरा में हुआ बड़ा सम्मेलन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!