trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02697694
Home >>BH madhubani

Bihar Crime: मधुबनी पुलिस ने जब्त किए 50 लाख रुपये की विदेशी शराब, ट्रक जब्त, चालक फरार

Bihar Crime: बिहार के मधुबनी जिले में पुलिस ने भारी मात्री में विदेशी शराब से लदे ट्रक को जब्त किया है, जिसमें अनुमानित 50 लाख रुपये का 397 कार्टून में 10716 बोतल शराब पाया गया है. हालांकि, ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा.   

Advertisement
मधुबनी पुलिस ने जब्त किए 50 लाख रुपये की विदेशी शराब, ट्रक जब्त, चालक फरार
मधुबनी पुलिस ने जब्त किए 50 लाख रुपये की विदेशी शराब, ट्रक जब्त, चालक फरार
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 28, 2025, 02:48 PM IST
Share

Bihar Crime: मधुबनी: बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद आए दिन पुलिस द्वारा शराब बरामद किया जाता है. इसी कड़ी में मधुबनी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब से लदा ट्रक बरामद किया है. हालांकि, ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा. यह मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के एग्रोपट्टी चौक के पास की है. जहां ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब रख कर ऊपर से गिट्टी से ढक दिया गया था. तस्कर पुलिस को चकमा देने की नियत से गिट्टी से शराब को ढक दिया था. बेनीपट्टी थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर दरभंगा एनएच के रास्ते भारी मात्रा में शराब खपाने की तैयारी कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर बेनीपट्टी थाना पुलिस निश्चित ठिकाने पर मुस्तैद थी. इसी क्रम में सामने से आ रही ट्रक चालक पुलिस को देख सड़क पर ही ट्रक छोड़ फरार हो गया. ट्रक पर ड्राईवर सहित दो अन्य लोग भी था, जो गाड़ी से कूद भाग निकला. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: पति को छोड़ सहेली संग फरार हुई वर्षा, 15 दिनों से लापता, समलैंगिक संबंध का मामला

बता दें कि जब्त ट्रक में गिट्टी भरा हुआ था. जब ट्रक में भरे गिट्टी को थाना परिसर में खाली कराया गया, तो गिट्टी के नीचे सैकड़ों कार्टन विदेशी शराब मिली. कुल 397 कार्टून में 10716 बोतल शराब पाया गया है. जिस ट्रक से शराब खपाने की कोशिश की जा रही थी वह झारखंड नंबर की गाड़ी है. जिसका माइनिंग चालान भी पुलिस ने गाड़ी से जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक सहित शराब की खेप को जब्त कर बेनीपट्टी थाना लाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, फरार चालकों की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: प्रेम विवाह करना संजना को पड़ा भारी, नाराज पिता ने बेटी का बनवाया मृत्यु प्रमाण पत्र

बताते चलें कि बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में शराब जब्ती मामले में ये अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपया बताई जा रही है. बेनीपट्टी के डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस शराब तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही है. संगठित और व्यापक स्तर पर शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है. शराब तस्करी में किसी बड़े गिरोह कज संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. 

इनपुट - बिंदु भूषण  

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}