Madhubani Road Accident: मधुबनी में बाइक दुघर्टना में दो युवक की मौत हो गई. जबकि, एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. घटना लदनियां थाना के झलोन गांव के पास एनएच 227 की है. एनएच 227 पर सड़क दुघर्टना में चंदेश्वर ठाकुर (30) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, राहुल राय (28) की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई. जबकि, बाइक पर सवार तीसरा युवक सुनील राय को अस्पताल में भर्ती किया गया. जिसकी हालत गंभीर है.
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार सभी युवक लदनियां थाना के सहोरवा गांव का निवासी थे. लोगों की माने तो बीती रात एक ही बाइक पर सवार तीन युवक पिपराही से लदनियां की ओर तेज रफ्तार में जा रहे थे. इसी बीच झलोन गांव में सड़क के मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया. तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सड़क के किनारे दीवार से टकरा गयी.
टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास से लोग दौड़े और पुलिस को खबर की. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को स्थानीय अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सक ने चंदेश्वर ठाकुर को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें:छोटे भाई ने आपसी रंजिश में की बड़े भाई की हत्या, शव को जमीन में दफनाया
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने मधुबनी सदर अस्पताल भेजा. गंभीर रूप से घायल युवक राहुल को रेफर किया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. एक साथ दो युवक की मौत हो जाने से गांव में मातम छा गया. परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट: बिंदू भूषण
यह भी पढ़ें:कर्ज के 5 लाख को लेकर पहले कुदाल से पीटा, फिर ट्रैक्टर से रौंदकर कर दी हत्या
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!