trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02668895
Home >>BH madhubani

Madhubani News: पाकिस्तान में नकली नोट की छपाई, नेपाल के रास्ते भारत में सप्लाई, 3 तस्करों से पूछताछ जारी

Madhubani News: बिहार के मधुबनी में पुलिस ने 3 नोट तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि पाकिस्तान में नकली नोटों की छपाई होती है, जो नेपाल के रास्ते भारत में सप्लाई की जाती है.

Advertisement
पाकिस्तान से नकली नोट की सप्लाई
पाकिस्तान से नकली नोट की सप्लाई
Shubham Raj|Updated: Mar 04, 2025, 03:44 PM IST
Share

Madhubani News: बिहार के मधुबनी के नेपाल बॉर्डर से फेक करेंसी मादक पदार्थ सहित प्रतिबंधित सामानों की तस्करी हो रही है. पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कारवाई में फेक करेंसी के साथ तीन जाली रुपया तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बासोपट्टी थाना पुलिस एवं जानकीनगर एसएसबी जवानों ने यह कार्यवाई की है. जानकारी के मुताबिक, जयनगर डीएसपी विपल्व कुमार ने मामले की खुलासा किया है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस व एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि तस्कर भारत नेपाल सीमा के जानकीनगर बॉर्डर के पास से जाली नोट लेकर नेपाल से भारत में घुसने के फिराक में है. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई.

यह भी पढ़ें: VIP की कार्यकारिणी की बैठक में बदलाव, कार्यक्रम को बाधित करने का आरोप

जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. एसएसबी एवं पुलिस ने संयुक्त कारवाई के दौरान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर के पास सरिता गाछी से फेक करेंसी के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. तस्कर की पहचान जयनगर थाना के बलडीहा गांव निवासी मोहम्मद ताहिर के रूप में हुई. वहीं तस्कर से पूछताछ और उसके निशानदेही पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर पंडौल थाना के बिठूआर गांव से हाजी ओवैसी को गिरफ्तार किया साथ ही मधुबनी नगर थाना के कोतवाली चौक निवासी मास्ट माइंड रसीद जमाल को गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि इसकी गहन अनुसंधान जारी है. बता दें कि पुलिस ने मोहम्मद ताहिर के पास से एक बाईक, एक मोबाईल, जाली इंडियन करेंसी 13,800 और फेक नेपाली मुद्रा 6500 रुपया बरामद किया. रसीद जमाल के पास से एक हजार का जाली नेपाली करेंसी और बाईक जब्त हुआ है. नकली नोट तस्कर का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है. पूछताछ में तस्करों ने बताया जाली नोट पाकिस्तान में छापे गए थे. जाली करेंसी पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत भेजा जाता है.

यह भी पढ़ें: बिहार फतह के लिए BJP तैयार, प्रदेश अध्यक्ष के पद पर दिलीप जायसवाल की होगी ताजपोशी आज

जानकारी के मुताबिक, गिरोह को एक लाख रुपए के बदले चार लाख जाली रुपए दिए जाते थे और वर्षों से ये कारोबार चल रहा है. जानकारी के मुताबकि, करीब बीस वर्षों से कारोबार चल रहा था. पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक अंसारी उर्फ मस्तान सहित चार लोगों के खिलाफ बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि कुछ सफेदपोश भी शक के दायरे में है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. बहरहाल पुलिस ने ताहिर, राशिद जमाल, हाजी ओवैसी तीनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और तस्करों के अन्तर्राष्ट्रीय नेटवर्क को खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें: दानापुर में गेल इंडिया की गैस पाइपलाइन लीक, इलाके में दहशत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}