trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02712069
Home >>BH madhubani

Madhubani News: रास्ते से गुजर रहे दादा-पोते पर पलटा टैक्टर, मौके पर दोनों की मौत, सड़क धंसने से हुआ हादसा

Madhubani News: बिहार के मधुबनी में सड़क धंसने के कारण बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि वहां दादा-पोते पर ट्रैक्टर पलटने से दोनों की मौत हो गई है.

Advertisement
रास्ते से गुजर रहे दादा-पोते पर पलटा टैक्टर, मौके पर दोनों की मौत
रास्ते से गुजर रहे दादा-पोते पर पलटा टैक्टर, मौके पर दोनों की मौत
Shubham Raj|Updated: Apr 10, 2025, 11:13 AM IST
Share

Madhubani News: बिहार के मधुबनी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां ट्रैक्टर पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव की है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना पीसीसी सड़क के धंस जाने से हुई. बताया जा रहा है कि मलमल गांव के पास स्थित बंगला तालाब के पास खड़ी ट्रैक्टर पर ईंट लोड किया जा रहा था. इसी दौरान सड़क धंस गई और ट्रैक्टर तालाब में पलट गया. वहीं ट्रैक्टर के पास से गुजर रहे दादा और पोता इसकी चपेट में आ गए. जिससे इन दिनों की मौत हो गई. हादसे में हुए दोनों की मौत के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. तो वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के क्राइम बुलेटिन पर बिहार पुलिस का जवाब, एक-एक सवाल का दिया उत्तर

क्या है पूरा मामला?
बिहार के मधुबनी में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की जान चली गई है. घटना कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव की है. मलमल गांव स्थित बंगला तालाब के निकट पीसीसी सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर पर ईंट लोड किया जा रहा था, तभी सड़क धंस गया. जिससे ट्रैक्टर तालाब में पलट गया. ट्रैक्टर के पास से गुजर रहे दादा-पोता इसकी चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई. मृतक की पहचान रहिका थाना के लखसारि गांव निवासी 45 वर्षीय मो आलम एवं उनका पोता शकीर 10वर्ष के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक दो दिन पहले अपने ससुराल मलमल गांव आया हुआ था. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कलुआही के थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सीओ मुकेश सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. दो लोगों की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है, लोगों का कहना है कि घटिया सड़क निर्माण से हादसा हुई. पुलिस कागजी प्रक्रिया में जुट गई है. हालांकि, मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.

इनपुट- बिंदु भूषण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}