मधुबनी: आर्मी इंटेलिजेंस, लखनऊ की सूचना पर STF, पटना की टीम ने स्थानीय खजौली थाना पुलिस के सहयोग से हथियारों की एक बड़ी डील होते पकड़ ली. कार्बाइन, पिस्टल और 69 कारतूसों का सौदा हो रहा था, तभी स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने हथियार तस्करों को धर दबोचा. इन तस्करों का नेपाल से लेकर भारत के कई राज्यों में नेटवर्क बताया जा रहा है. तस्करों के पास से 5 मैगजीन, दो बाइक और 3 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.
दरअसल, बुधवार को STF, पटना की टीम ने मधुबनी के खजौली थाना पुलिस को बताया कि हथियार तस्कर राजीव सिंह उर्फ राजू नेपाल से हथियार लेकर खजौली पहुंचा है और इनरवा गांव के बिहारी बांध के पास किसी व्यक्ति को बेचने वाला है. STF, पटना को यह जानकारी आर्मी इंटेलिजेंस, लखनऊ से मिली थी.
इस सूचना पर खजौली थाने की पुलिस एसटीएफ, पटना की टीम के साथ इनरवा गांव के बगीचे के पास पहुंची. वहां दो युवक बाइक को रोककर सड़क के किनारे कुछ बात कर रहे थे. उनके पास व्हाइट कलर का एक प्लास्टिक का झोला था. पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे.
हालांकि वे ज्यादा दूर भाग नहीं पाए और पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम मोहम्मद हन्नान निवासी इनरवा और राजीव सिंह उर्फ राजू निवासी बेहटा बताया. मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि व्हाइट कलर के झोले से दो पिस्टल और एक कार्बाइन बरामद किए गए. दोनों के पास से 69 जिंदा कारतूस, पांच मैगजीन, दो बाइक और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- सीवान में ज्वेलरी दुकान से 12 लाख की संपत्ति लूटी, दुकानदार घायल
पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है और उनके नेटवर्क को खंगालने की कोशिश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि हथियार तस्करों का नेपाल सहित भारत के कई राज्यों में बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. एसपी ने बताया कि ये लोग बॉर्डर पार से हथियार लाकर सप्लाई करते थे. उन्होंने यह भी बताया कि ये कहां से हथियार लाते थे और पूर्व में किस किस को सप्लाई किया है, उसकी पूरी जानकारी मिल चुकी है.
इनपुट- बिंदु भूषण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!