बिहार के मधुबनी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. विजिलेंस पटना की टीम ने रहिका अंचल कार्यालय में छापा मारते हुए अंचलाधिकारी (सीओ) अभय कुमार और प्रधान लिपिक सह नाजिर आदित्य ठाकुर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. ये दोनों अधिकारी एक आवेदक से जमीन से रोक हटाने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहे थे.
विजिलेंस टीम ने बताया कि सीओ अभय कुमार ने 17 हजार रुपये और नाजिर आदित्य ठाकुर ने 13 हजार रुपये की मांग की थी. कुल मांग एक लाख बीस हजार रुपये की थी, लेकिन शिकायतकर्ता ने यह सूचना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को दे दी. इसके बाद योजना बनाकर विजिलेंस की टीम ने दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा.
शिकायतकर्ता राहुल कुमार झा ने बताया कि उनके गांव सौराठ की जमीन को भारत माला सड़क परियोजना-2 के तहत रोक सूची में डाल दिया गया था. ज़मीन की बिक्री से रोक हटाने के लिए भू-अर्जन विभाग ने सीओ से रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट देने के बदले में रिश्वत मांगी गई.
रिश्वत लेने की सूचना पहले से मिलने पर विजिलेंस टीम ने रहिका सीओ के आवास पर ट्रैप किया और रुपयों की लेन-देन के समय दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय सीओ के परिवार और कुछ स्थानीय लोगों ने हंगामा किया, जिसके चलते दोनों को मधुबनी सर्किट हाउस लाया गया. वहां कागजी प्रक्रिया पूरी की गई.
इस पूरे ऑपरेशन की पुष्टि डीएसपी निगरानी रंजीत कुमार सिंह ने की. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई योजनाबद्ध तरीके से की गई और दोनों को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा गया. इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य कार्यालयों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
विजिलेंस की इस कार्रवाई से पूरे अंचल कार्यालय समेत जिले के अन्य सरकारी कार्यालयों में भय का माहौल है. कर्मचारियों में चर्चा है कि अब रिश्वतखोरी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. यह कार्रवाई सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का एक और मजबूत संकेत है.
इनपुट- बिन्दु भूषण
ये भी पढ़ें- आज पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को घर में रहने की सलाह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!