trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02862457
Home >>BH madhubani

मधुबनी में जलसंकट गहराया, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, चापाकल और नल-जल दोनों बंद

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के राजा टोला गांव में भीषण जलसंकट से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. चापाकल सूख चुके हैं, और नल-जल योजना से भी पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है. पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

Advertisement
मधुबनी में जलसंकट से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
मधुबनी में जलसंकट से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
Saurabh Jha|Updated: Jul 31, 2025, 04:17 PM IST
Share

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत राजा टोला गांव में जलसंकट इस कदर गहराया है कि लोग पीने के पानी के लिए भी परेशान हो गए हैं. गांव के अधिकतर घरों में लगे चापाकल सूख चुके हैं और नल-जल योजना के तहत जो जलमीनार बनाए गए थे, वे भी बंद पड़े हैं. लोगों को नहाने, कपड़े धोने और खाना पकाने तक में दिक्कत हो रही है. पानी की भारी कमी ने पूरे इलाके को बेहाल कर दिया है.

गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासी अजीम शेख, शाहिद, नूरुल तौफीक, खलील कबीर, फातिमा खातून और नसीमा खातून समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से वे जलसंकट से जूझ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. उन्होंने अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ना तो चापाकलों की मरम्मती हो रही है और ना ही नल-जल योजना के तहत जल आपूर्ति की जा रही है.

जिला प्रशासन की ओर से कुछ इलाकों में टैंकर से पानी भेजा गया है, लेकिन यह आपूर्ति पर्याप्त नहीं है. गर्मी और सूखे के चलते जिन इलाकों में चापाकल और नल दोनों बंद हैं, वहां टैंकर का पानी भी तुरंत खत्म हो जाता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्थायी समाधान किया जाए ताकि रोज-रोज की पानी की मारामारी से राहत मिल सके.

पानी के साथ-साथ बिजली की भी हालत खराब है. घंटों बिजली गायब रहने से नल-जल योजना से जुड़े पंप चालू नहीं हो पाते. इससे पानी की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही नल-जल योजना को दुरुस्त नहीं किया गया और नियमित जल आपूर्ति शुरू नहीं हुई, तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे. वहीं प्रशासन ने कहा है कि कुछ जगहों पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही हालात सामान्य किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- पहले की भागवान विष्णु की स्पेशल पूजा,फिर तेजस्वी पर बरसे डिप्टी CM,कहा-'चोर मचाए...

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}