Madhubani News: बिहार के मधुबनी से एक सनसनीखेज मामला सामना आया है, जहां चार दिनों से लापता युवक का शव नहर के किनारे से बरामद हुआ है. क्षत-विक्षत हालात में शव के मिलने से लोगों की शंका गहरा गई है. ऐसे में परिजनों ने भी युवक की हत्या की आशंका जताई है. बता दें कि युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मधुबनी के राजनगर थाना के कसियौना गांव की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: पटना में छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, STET परीक्षा की कर रहे मांग
परिजनों ने बताया कि युवक घर से बाजार के लिए निकला था, लेकिन लौटकर घर नहीं आया. जिसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी. लोगों ने युवक को खोजना शुरू किया, लेकिन कोई अता-पता नहीं मिला. देखते-देखते चार दिन बीत गए फिर भी युवक की कोई जानकारी नहीं मिली. इधर लोग इस बात को लेकर परेशान हो रहे थे कि आखिर युवक गया कहां? इसी बीच खबर मिलती है कि युवक की लाश नहर किनारे पड़ी हुई है. इसे जानने के बाद परिजनों के होश उड़ गए.
परिजनों ने बताया कि युवक को चार दिनों से खोज कर रहे थे, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल सका. आज गांव के पास ही नहर किनारे शव देखा गया. इस घटना में परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार, युवक अनिल ने गांव के ही व्यक्ति को एक हजार रुपया कर्ज दिया और रुपया वापस के लिए दबाव बना रहा था. उस व्यक्ति ने हत्या की धमकी दी थी. ऐसे में उसी व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. मृतक युवक का नाम अनिल कुमार उम्र 22 वर्ष है. वह मूल रूप से नेपाल का निवासी है. हालांकि, मधुबनी के कसियौना गांव में उसका ननिहाल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इनपुट- बिंदु भूषण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!