Munger News: बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस अधिकारी संतोष कुमार की हत्या का आरोपी पुलिस के साथ हुई एनकाउंटर में घायल हो गया. घायल आरोपी पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, 14 मार्च, 2025 दिन शुक्रवार की रात नंदलालपुरा गांव में आरोपी की तरफ से किए गए हमले में एएसआई संतोष कुमार सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से गुड्डू यादव समेत दो लोगों को लेकर पुलिस वाहन से पुलिस टीम अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने निकली थी. इसी क्रम में पुलिस वाहन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इस बीच आरोपी गुड्डू यादव ने एक पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका. भागते समय उसने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिससे आरोपी गुड्डू यादव घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना में घायल सभी चार पुलिसकर्मियों और आरोपी गुड्डू यादव का इलाज मुंगेर के सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इससे पहले 15 मार्च, 2025 दिन शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं. इसी सूचना पर 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति ने तेज धार हथियार से उन पर हमला कर दिया. घायल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:'अपराधी बचेंगे नहीं', ASI संतोष सिंह की मौत पर आग बबूला हो गए नीतीश के मंत्री
वहीं, दो दिन पहले बिहार के अररिया जिले में पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन की ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में मौत हो गई थी. पुलिस टीम एक गांव में अपराधियों को पकड़ने के लिए गई थी, इसी क्रम में हुई झड़प में पुलिस अधिकारी गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई थी.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:Munger News: ASI के हत्यारों को पकड़ने जा रही पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार, 4 घायल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!