Munger/Kaimur: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के रहने वाले सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह 8 मार्च को अपने बाबा के श्राद्ध कर्म में आए थे, जहां 11 मार्च को मुंगेर में ड्यूटी में ज्वाइन करने गए, 112 की टीम में 15 मार्च को वह मौजूद थे, तभी शराब पीकर मारपीट करने की सूचना उनको प्राप्त हुई और वह समझाने के लिए गए. जहां आरोपियों की तरफ से लोहे के रॉड से मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार मुंगेर चला गया. वहीं, आसपास के गांव वाले घटना से काफी मर्माहत है. ग्रामीणों ने कहा कि काफी मिलनसार थे. बिहार में पुलिस सुरक्षित नहीं है आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा, 2007 बैच के थे. दो भाई और तीन बहन हैं जिसमें यह बड़े भाई थे. माता-पिता दोनों का पहले देहांत हो चुका है.
यह भी पढ़ें:Munger News: ASI के हत्यारों को पकड़ने जा रही पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार, 4 घायल
ग्रामीण राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वह मेरा भतीजा लगता था होली पर्व में लोगों की सुरक्षा के लिए गए संतोष को बेरहमी से हत्या कर दी गई. जो भी अपराधी हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले. जो परिवार के सदस्य हैं उनको नौकरी दिया जाए, 8 मार्च को वह घर पर आए थे और 11 मार्च को ड्यूटी के लिए गए थे.
यह भी पढ़ें:बिहार में क्या खाक किसी की सुरक्षा करेगी खाकी? अररिया से लेकर मुंगेर तक ASI की हत्या
ग्रामीण अरविंद सिंह और गुप्तेश्वर सिंह ने बताया कि हम लोग को जानकारी मिल की दो पक्षों में मारपीट हुई या समझौता करने के लिए गए पहली बार तो समझा दिए थे, लेकिन इसी दौरान किसी ने उन पर हमला कर दिया और वह गंभीर रुप से घायल गए थे.
रिपोर्ट: नरेंद्र जायसवाल
यह भी पढ़ें:मुंगेर में खेली गई खून की होली, दारोगा पर ताबड़तोड़ हमला, मौत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!