trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02656947
Home >>BH Munger

ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का मुंगेर में अंतिम संस्कार, पिता की तरह बेटे ने भी चुनी भारत की मिट्टी

ऑस्ट्रेलियाई नागरिक डोनाल्ड सम्स की क्रूज यात्रा के दौरान बिहार के मुंगेर में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई, पत्नी की इच्छा पर उनका अंतिम संस्कार भारत में ही किया गया.

Advertisement
Australian citizen last rites performed in Munger got heart attack during cruise travel
Australian citizen last rites performed in Munger got heart attack during cruise travel
Saurabh Jha|Updated: Feb 22, 2025, 10:43 PM IST
Share

ऑस्ट्रेलिया के कैनेबरा निवासी 91 वर्षीय पर्यटक डोनाल्ड सम्स का दिल का दौरा पड़ने से बिहार के मुंगेर में निधन हो गया. वे अपनी पत्नी एलिस जोन के साथ हल्दिया (पश्चिम बंगाल) से वाराणसी जाने वाले एक क्रूज में यात्रा कर रहे थे. क्रूज पर उनके साथ विभिन्न देशों के 42 अन्य पर्यटक भी मौजूद थे. 21 फरवरी को जब क्रूज सुल्तानगंज के पास पहुंचा, तो अचानक डोनाल्ड सम्स की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद पत्नी ने तुरंत दिल्ली स्थित ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को सूचना दी और सम्स को मुंगेर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां 22 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई.

पत्नी ने लिया बड़ा फैसला, मुंगेर में ही दफनाया गया शव
डोनाल्ड सम्स की मृत्यु की सूचना ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को दी गई. दूतावास से बातचीत के बाद उनकी पत्नी ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और भारत में ही दफनाने की इच्छा जताई. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को औपचारिक आवेदन दिया. दूतावास और डोनाल्ड सम्स के परिवार की सहमति के बाद प्रशासन ने दंडाधिकारी की देखरेख में उनके शव को मुंगेर के चुरंबा स्थित कब्रगाह में दफनाने की अनुमति दी. चर्च के फादर ने विधि-विधान से अंतिम संस्कार संपन्न करवाया और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई.

पिता की भी भारत में हुई थी मौत
डोनाल्ड सम्स की पत्नी एलिस जोन ने बताया कि उनके ससुर इरनेस्ट सम्स की भी मृत्यु भारत में हुई थी और उन्हें भी यहीं दफनाया गया था. कुछ दिनों बाद उनके ससुर की बरसी थी, इसलिए वे पति के साथ क्रूज से वाराणसी जा रही थीं, जहां वे गंगा घाट पर जलार्पण करने वाली थीं. उन्होंने कहा कि उनके पति की भी अंतिम इच्छा थी कि वे भारत में अंतिम सांस लें और अपने पिता की तरह यहीं दफन हों.

ये भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई के लिए अब दरभंगा से सस्ती हवाई यात्रा संभव, Spicejet और Indigo को टक्कर देगी ये नई कंपनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}