trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02689617
Home >>BH Munger

Munger News: 'पहले अपराधी पकड़ाते नहीं थे, अब कार्रवाई होती है', बढ़ते क्राइम पर बोले मंत्री केदार गुप्ता

Munger News: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार के मंत्री केदार प्रसाद युप्ता ने बडा़ बयान दिया है. उन्होंने विपक्ष के वार पर पटलवार करते हुए कहा कि 'पहले अपराधी पकड़ाते नहीं थे, अब कार्रवाई होती है'.

Advertisement
Munger News: 'पहले अपराधी पकड़ाते नहीं थे, अब कार्रवाई होती है', बढ़ते क्राइम पर बोले मंत्री केदार गुप्ता
Munger News: 'पहले अपराधी पकड़ाते नहीं थे, अब कार्रवाई होती है', बढ़ते क्राइम पर बोले मंत्री केदार गुप्ता
Shubham Raj|Updated: Mar 22, 2025, 11:48 AM IST
Share

Munger News: बिहार में अपराधियों के हौसले इन दिनों चरम पर हैं. आम लोगों का तो छोड़िए राज्य में पुलिस के जवान भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पूछे गए सवाल पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सह मुंगेर प्रभारी किताब केदार गुप्ता ने कहा कि 'पहले बिहार में अपराधी अपराध करने के बाद नहीं पकड़ाते थे, लेकिन अब अपराधियों पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई के बाद उसकी गिरफ्तारी हो रही, चाहे वे कितना भी बड़ा अपराधी हो'.

यह भी पढ़ें: 'NDA ने अपमान किया, लालू ने सम्मान दिया', चिराग के चाचा ने बता दिया RLJP का भविष्य

'बिहार में न्याय की सरकार है'

इसके आगे उन्होंने कहा कि 'बिहार में न्याय की सरकार है. इसमें किसी को बक्शा नहीं जाएगा'. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में लूट, हत्या, आगजनी और बलात्कार जैसी घटनानाएं घटती थी, लेकिन आज इस तरह की घटना में स्पीड ट्रायल चलाकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है'.

वहीं बीते दिनों मुंगेर में हुई एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या मामले में मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि 'इस मामले मुंगेर पुलिस द्वारा पांच लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जल्द ही पुलिस द्वारा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी'. इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि 'जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में स्पीड ट्रायल चलाकर कर सभी अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा दिलवाया जायेगा'.

यह भी पढ़ें: गांधी मैदान में आज से शुरू होगा बिहार दिवस कार्यक्रम, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}