मुंगेर: बिहार में 30 अप्रैल से शुरु हो रहे होमगार्ड की बहाली के लिए शारीरिक परीक्षा को लेकर सभी लगभग पूरी कर ली गई है. मुंगेर जिले में आगामी 30 अप्रैल से किला परिसर स्थित पोलो मैदान में होमगार्ड बहाली की शारीरिक परीक्षा होने वाली है. ऐसे में सभी प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. बता दें होमगार्ड भर्ती परीक्षा 30 अप्रैल से लेकर 19 मई तक चलने वाली है, इसके लिए सभी अभ्यर्थी को अलग-अलग तारीखों में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है.
वहीं शारीरिक दक्षता परीक्षा में जिले के कुल अभ्यर्थी 17526 भाग लेंगे. जिसमें 3307 महिला अभ्यर्थी और 14219 पुरुष अभ्यर्थी भाग लेने वाले हैं. फिजिकल परीक्षा में अभ्यर्थी को कई चरणों से गुजरना होगा. जिसमें दौड़ से लेकर लंबी कूद ,ऊंची कूद और गोला फेक शामिल है. जिसके बाद अंकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन होगा. वहीं मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि होमगार्ड बहाली परीक्षा को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा को लेकर 150 पुलिस जवानों को लगाया गया है.
इसके साथ ही सभी जगह सीसीटीवी भी लगाए गए है. इस बार जो अभियर्थी दौड़ने वाले हैं उनके लिए आरएफआईडी मशीन लगाय गया है. जिससे ये पता चल पायेगा कि अभ्यर्थी ने कितने मिनट में दौड़ को समाप्त किया है. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट समेत पुलिस अफसर की तैनाती रहेगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर पोलो मैदान ग्राउंड के ट्रैक को मिट्टी एवं रोलर की मदद से दुरुस्त किया जा रहा है. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 6 मिनट में 1600 मीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 5 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिया जाएगा.
इनपुट- प्रशांत कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!