Bihar Municipal Body ByPoll: बिहार में 28 जून, 2025 दिन शनिवार से एक नए युग की शुरुआत हो गई. राज्य की 45 नगर निकाय सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पहली बार फोन से वोटिंग हुई. पहली बार मोबाइल फोन के जरिए मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई. चुनाव आयोग ने यह ऐतिहासिक कदम उठाया है. जिससे मतदाताओं को घर बैठे ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिल रहा है.
बिहार की राजधानी पटना समेत रोहतास, पूर्वी चंपारण, बक्सर, गया, सारण, सीवान, मुंगेर और बांका की नगर पालिकाओं में उपचुनाव हो रहा है. मुंगेर जिला के नगर निकाय में दो जगहों में उपचुनाव हो रहे हैं. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
मुंगेर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 21 में वार्ड पार्षद पद के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है. इस वार्ड में 5 मतदान केंद्र बनाये गए सभी मतदान केंद्रों पर 5-5 मतदान कर्मी मतदान कर रहा रहे हैं.
बांका नगर परिषद क्षेत्र में सभापति पद के लिए उपचुनाव हो रहा है. जो सुबह 7 बजे से 5 बजे तक वोटिंग चल रही है. नगर परिषद क्षेत्र में कुल 26 वार्ड हैं, कुल मतदान केन्द्र 51 हैं. मतदाता 39 हजार 908 मतदाता मतदान करेंगे. कुल 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. नगर परिषद सभापति पद के उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. इस उपचुनाव के दौरान लोगों से शांति बहाल रखने की अपील की गयी.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी सिंगर ने गाया ऐसा गाना कि खुश हो गए तेज प्रताप यादव, देखिए वीडियो
बता दें कि इन 45 नगर निकाय सीटों पर उपचुनाव कई वजहों से हो रहे हैं, जिनमें पार्षदों के निधन, इस्तीफे या सदस्यता रद्द होना शामिल है. ये सीटें राज्य के कई जिलों में फैली हुई हैं. इन पर होने वाले मतदान के नतीजे स्थानीय राजनीति पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:'अचानक 22 साल बाद क्यों?' बिहार को लेकर योगेन्द्र यादव ने चुनाव आयोग से पूछा ये सवाल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!