trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02613484
Home >>BH Munger

Bihar Rail Accident: मुंगेर में बड़ा हादसा टला, बेपटरी हुई मालगाड़ी, रूट बाधित

Bihar Rail Accident News: मुंगेर में ट्रेन हादसा होने से बच गया. जमालपुर रेल कारखाने की चहारदिवारी टूटकर प्लेटफॉर्म पर गिर गई. अप मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है.

Advertisement
मुंगेर में मालगाड़ी का वैगन बेपटरी
मुंगेर में मालगाड़ी का वैगन बेपटरी
Shailendra |Updated: Jan 23, 2025, 01:55 PM IST
Share

Bihar Rail Accident: बिहार के मुंगेर में ट्रेन हादसा सामने आया है. जमालपुर रेल कारखाने की चहारदिवारी टूटकर प्लेटफॉर्म संख्या तीन अप रेलवे ट्रैक पर गिर गई. घटना के बाद राहत बचाव की टीम पहुंची और दीवार के गिरे मलबे को रेलवे ट्रैक से हटाया जा रहा है. अप मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. संयोग बढ़िया था कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी. 

बताया जाता है कारखाना के अंदर मालगाड़ी शंटिंग के लिए जा रहा थी. इस दौरान मालगाड़ी आगे पीछे करने के दौरान एक वेगन ट्रैक से उतर गया और दीवार से जा टकराया, जिसके कारण दिवार का एक भाग जमालपुर जक्शन के प्लेफॉर्म संख्या में गिर गया, जिसके कारण इस रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है.

जमुई में 12 दिसंबर, 2024 को ट्रेन हादसा
बता दें कि जमुई जिले में झाझा स्टेशन के आउटर के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी, जिसकी वजह से झाझा जसीडीह मुख्य रेलखंड के अप लाइन पर बेपटरी रेलगाड़ी का कुछ हिस्सा जा फंसा गया था. 

​यह भी पढ़ें:Bihar Train Accident: जमुई में ट्रेन हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी

21 नवंबर, 2024 को बगहा में रेल हादसा
बगहा में आनंद विहार से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन 04068 की एक बोगी बेपटरी हो गई थी. हरिनगर स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बचा था. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई थी, क्योंकि करीब आधी रात को ट्रेन की बोगी और इंजन डिरेल हो गए थे.

रिपोर्ट: प्रशांत कुमार

यह भी पढ़ें:बगहा में दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी, सीट छोड़कर भागे यात्री

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}