trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02728986
Home >>BH Munger

'मुझे भूख लगी है 2 रसगुल्ला लेते आओ', बहन गई मिठाई लाने, इधर प्रेमी संग दुल्हन हो गई फरार

Munger Latest News: मुंगेर में जयमाला के बाद प्रेमी संग दुल्हन भाग गई. बताया जा रहा है कि पिता ने ढाई लाख रुपए दहेज देकर बेटी की शादी की ठीक किया था. जयमाला के बाद बेटी  प्रेमी के साथ फरार हो गई. इसके बाद बेरेंग अपने घर बारात लौटी. 

Advertisement
मुंगेर में जयमाला के बाद प्रेमी संग भाग गई दुल्हन
मुंगेर में जयमाला के बाद प्रेमी संग भाग गई दुल्हन
Shailendra |Updated: Apr 24, 2025, 10:52 AM IST
Share

Munger News: बिहार के मुंगेर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां लोक लाज छोड़कर एक बेटी ने अपने शादी के मंडप को छोड़कर चुपके से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. वहीं, परिजन थाना पहुंचकर पुलिस से गुहार लगा रही है. दरअसल, मामला यह है कि असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत के सती स्थान गांव निवासी अरुण मंडल की पुत्री नंदनी उर्फ नेहा कुमारी (21 वर्षीय) की बीती रात शादी थी. शादी में पूरा परिवार उत्साह था. वहीं, जयमाला खत्म होते ही चुपके से नेहा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. 

परिवार वालों को तब जानकारी हुई जब नेहा को शादी के मंडप में बुलाया जा रहा था, लेकिन नेहा अपने कमरे में नहीं थी. वहीं, जब बरातियों को इसकी जानकारी हुई कि लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. जिसके बाद वे लोग गुस्सा हो गए. वहीं, लड़की के परिवार वालों ने दूसरी बेटी के साथ शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन लड़के के परिवार वालों ने मना कर दिया और गुस्सा होकर चले गए.

नेहा के पिता अजय मंडल ने बताया कि हमारी चार बेटी दो बेटा है. हमलोग दिल्ली में पूरा परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करते है. अपनी बड़ी बेटी नेहा की शादी पिछले साल संग्रामपुर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव निवासी कपिलदेव मंडल के पुत्र अमरजीत कुमार से तय की थी. शादी को लेकर ढाई लाख रूपये दहेज भी दिए थे. नवंबर 2024 में छठ पूजा के समय नेहा की शादी का दिन रखा गया था, लेकिन लड़के वाले के परिवार वालों ने किन्ही कारणों से  मना कर दिया, जिसके बाद 23 अप्रैल 2025 की शादी का दिन रखा गया. बुधवार को बराती हमारे घर आई, जिसका हमलोगों ने जोरदार स्वागत किया. 

उन्होंने बताया कि जयमाला के बाद मेरी बेटी कमरे में चली गई. जब शादी के मंडप में उसे बुलाया गया तो वह अपने कमरे में नहीं थी, जब उसकी खोजबीन की तो पता चला की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

यह भी पढ़ें:'20 मिनट तक जारी रही गोलीबारी', पहलगाम आतंकी अटैक पर आया तेजस्वी यादव का रिएक्शन

नेहा की बहन गुड़िया कुमारी और भाई अभिषेक ने बताया कि नेहा की शादी जब ठीक हुई तो एक छोटी बहन के साथ गांव में रहती थी. हमलोग बहन की शादी में दिल्ली से आए थे. जयमाला के बाद उसने कहा कि मुझे भूख लगी है दो रसगुल्ला लेते आओ, जिसके बाद मैंने रगुल्ला लाकर दिया, थोड़ी देर जब कन्यादान के लिए उसे बुलाने गई तो वह अपने कमरे में नहीं थी. परिजनों ने नेहा के घर से भागने का रिपोर्ट असरगंज थाना को दे दी है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

रिपोर्ट: प्रशांत कुमार

यह भी पढ़ें:'गोली का जवाब गोली से..', पहलगाम की घटना पर बिहार के मंत्री संतोष का खौल रहा खून

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}