trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02726798
Home >>BH Munger

क्या बिहार NDA में सबकुछ OK? लोजपा(आर) सांसद ने कर दी चिराग को सीएम बनाने की मांग

Bihar Politics: मुंगेर में दिशा की बैठक में लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने चिराग पासवान को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग दोहराई.

Advertisement
अरुण भारती
अरुण भारती
Nishant Bharti|Updated: Apr 22, 2025, 04:00 PM IST
Share

मुंगेर: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति एक बार फिर गरमाने लगी है. मुंगेर में दिशा की बैठक में शामिल होने पहुंचे लोजपा (रामविलास) के सांसद और जमुई से लोकसभा प्रतिनिधि अरुण भारती ने चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की खुलकर मांग की. उन्होंने कहा कि पार्टी गठबंधन में रहकर मजबूती के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जनता के समर्थन से बड़ी जीत दर्ज करेगी.

अरुण भारती ने कहा, "हमने लोकसभा चुनाव में जिस तरह रणनीति बनाकर सफलता हासिल की, उसी तर्ज पर विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे. हमारी पार्टी संगठनात्मक रूप से भी मजबूत है और हम हर सीट पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे." सांसद ने दावा किया कि बिहार की जनता चिराग पासवान को राज्य के भविष्य के रूप में देख रही है. उन्होंने कहा, "बिहार में जहां भी चिराग पासवान का कार्यक्रम होता है, वहां पचास हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटती है. चाहे वह जिला हो, प्रखंड हो या गांव, हर जगह चिराग पासवान के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है."

ये भी पढ़ें - नौतन प्रखंड में उपप्रमुख ने पेश की मिसाल, पीएम आवास योजना का लाभ लौटाकर गरीबों को दिया संदेश

अरुण भारती, जो बिहार के संगठन प्रभारी भी हैं, ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता की लगातार मांग है कि चिराग पासवान आने वाले समय में बड़ी भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के कार्यकर्ता और जनता चाहेंगे तो चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी सीटों को लेकर गठबंधन में कोई बातचीत नहीं हुई है. लेकिन जब भी सीटों पर फैसला होगा, तब इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. अरुण भारती ने यह भी दोहराया कि लोजपा (रामविलास) गठबंधन धर्म का पालन करते हुए चुनाव लड़ेगी, लेकिन साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि पार्टी की भूमिका निर्णायक हो.

इनपुट- प्रशांत कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}