मुंगेर: मुंगेर जिले के जमालपुर स्थित रेल कारखाना में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कारखाना परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मालगाड़ी का खाली रैक यार्ड की ओर सेटिंग के लिए जा रहा था और उसी दौरान पटरी के पास खड़ी एक बाइक उसकी चपेट में आ गई. बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि गनीमत रही कि कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया.
घटना के बाद कुछ देर के लिए कारखाना परिसर में हड़कंप मच गया. जैसे ही मालगाड़ी आगे बढ़ी, कर्मचारियों ने तुरंत क्षतिग्रस्त बाइक को पटरी से हटाया और किनारे किया. यह घटना रेल कारखाना के कैसनव शॉप के पीछे की बताई जा रही है, जहां एक रेलकर्मी अपनी बाइक खड़ी कर कार्य में लगा था. हालांकि यह बाइक किस रेलकर्मी की थी, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही कोई रेलकर्मी इस पर खुलकर बोल रहा है. वहीं रेल प्रशासन की ओर से भी अभी तक इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
बताया जा रहा है कि जमालपुर रेल कारखाना में रोजाना सैकड़ों कर्मचारी विभिन्न शॉप्स में कार्य करते हैं, लेकिन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अधिकांश कर्मचारी अपनी बाइक को यार्ड या अन्य असुरक्षित स्थानों पर खड़ी कर देते हैं. इसी वजह से यह हादसा हुआ. इस पूरी घटना का 22 सेकंड का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मालगाड़ी से टकराकर बाइक के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने का दृश्य साफ नजर आता है.
घटना के बाद रेल कारखाना के सीडब्ल्यूएम (CWM) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कारखाना परिसर में कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.
इनपुट- प्रशांत कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!