trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02611296
Home >>BH Munger

भय बिनु होय न प्रीत... कहकर जीतनराम मांझी ने दे दी मोदी कैबिनेट छोड़ने की धमकी

Bihar Politics: जीतन राम मांझी ने मोदी सरकार को धमकी देने के लिए मुंगेर की धरती को चुना, ​जहां से ललन सिंह सांसद हैं. मांझी ने एक तरह से मोदी सरकार को धमकी भी दे दी और नसीहत के रूप में अपनी बात भी कह दी. 

Advertisement
भय बिनु होय न प्रीत... कहकर जीतनराम मांझी ने दे दी मोदी कैबिनेट छोड़ने की धमकी
भय बिनु होय न प्रीत... कहकर जीतनराम मांझी ने दे दी मोदी कैबिनेट छोड़ने की धमकी
Sunil MIshra|Updated: Jan 21, 2025, 08:09 PM IST
Share

मुंगेर: जमालपुर के रामपुर में बुधवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (Hindustani Awam Morcha Secular) की जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने ऐसी बात कही, जिससे पटना से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई. दरअसल, पार्टी के संस्थापक सह केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने एनडीए में अपनी उपेक्षा पर खुलकर बात रखते हुए कहा, भूइयां मुशहर समुदाय की ताकत को नजरंदाज नहीं किया जा सकता. दिल्ली और झारखंड में हमारी पार्टी की उपेक्षा की गई. श्रीरामचरितमानस की चौपाई का एक अंश भय बिनु होय न प्रीत... कहकर जीतनराम मांझी ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफे तक की धमकी दे दी.

READ ALSO: एक या दो लाख नहीं, पूरे 6 लाख युवाओं की भर्ती वाला बजट पेश कर सकते हैं सम्राट चौधरी

मांझी ने भूइयां मुशहर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, एनडीए में हमारी उपेक्षा की जा रही है. झारखंड में चुनाव लड़ने के लिए एक भी सीट नहीं दी गई और दिल्ली में भी ऐसा ही हो रहा है. वे कहते हैं कि हमने एक भी सीट नहीं मांगी थी, इसलिए नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, बिहार में मुसहर और भुईया समाज की आबादी को देखते हुए उनकी राजनीति ताकत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. 

उन्होंने कहा, झारखंड और दिल्ली चुनावों में दो तीन सीटें भी हमारी पार्टी को मिलती तो बेहतर प्रदर्शन हम कर सकते थे. बिहार में हमारी पार्टी का शानदा रिकॉर्ड रहा है. 2025 में भी हम ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने आबादी के हिसाब से सीटें देने की मांग की. साथ ही विधानसभा चुनाव में मांझी ने अपनी पार्टी के लिए 20 सीटों पर दावा भी ठोक दिया. 

तेजस्वी यादव पर हमलावर होते हुए मांझी ने कहा, जब उनके माता पिता सत्ता में थे, तब न तो उन्हें मां याद आई, न ही बहन. उस समय वे सिर्फ मलाई काटने में लगे हुए थे. अब बिहार की महिलाओं को बरगलाने का जो काम वे कर रहे हैं, उसे जनता अच्छी तरह समझती है. मांझी ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव के झूठे वादों और जाल में फंसने वाली नहीं है. 

READ ALSO: BPSC अभ्यर्थियों के साथ क्या हुई बात? वीडियो में राहुल गांधी ने कर दिया साफ

राहुल गांधी की ओर से जातीय जनगणना को फेक बताए जाने पर मांझी बोले, राहुल गांधी बचकानी बात बोल रहे हैं. आखिर जातीय जनगणना क्यों फर्जी है. इसके पीछे वो क्या आधार मानते हैं. मांझी ने कहा, जातीय जनगणना को लेकर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे. प्रधानमंत्री ने साफ कहा था कि राज्य अपना जनगणना करा लें. उसके बाद बिहार पहला राज्य बना, जहां जनगणना कराया गया. 

मांझी ने यह भी कहा, विकास से वास्ता तो सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का है. इसलिए वे एनडीए का साथ नहीं छोड़ते.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}