Munger News: बिहार के मुंगेर जिले में लोगों ने एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की हत्या कर दी. इस अपराध में शामिल आरोपियों को पकड़ने जा रही पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में मुफस्सिल थानाध्यक्ष समेत चार घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने जा रही थी, तभी हुआ हादसा. हादसे के बाद गिरफ्तार गुड्डू यादव ने सिपाही का हथियार छीन लिया. वहीं, सिपाही की आत्मरक्षा में आोरपी घायल हो गया. आरोपी के पैर में गोली लग गई है. घायल पुलिस वाले और आरोपी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल, 14 मार्च, 2025 दिन शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं. इसी सूचना पर 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. इस दौरान झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक शख्स ने तेज धार हथियार से उन पर हमला कर दिया. एएसआई वहीं गिर गए और सिर से खून बहने लगा.
यह भी पढ़ें:बिहार में क्या खाक किसी की सुरक्षा करेगी खाकी? अररिया से लेकर मुंगेर तक ASI की हत्या
मुंगेर में ग्रामीणों के हमले में पुलिस अधिकारी की मौत
घटना के संबंध में मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुफस्सिल थाना की डायल 112 पर सूचना आई कि नंदलालपुरा गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट हो रही है. इसी मामले में एएसआई वहां पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि इलाज के क्रम में पटना के एक निजी अस्पताल में एएसआई संतोष कुमार की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट: प्रिंस सूरज
यह भी पढ़ें:मुंगेर में खेली गई खून की होली, दारोगा पर ताबड़तोड़ हमला, मौत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!