trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02738124
Home >>BH Munger

Munger Accident: साथ खेला...साथ हुए बड़े, अब एक साथ ही हो गई दो दोस्त की मौत

Munger Accident: बिहार के मुंगेर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ जिसमें दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है.   

Advertisement
बिजली के पोल से टकराई बाइक, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत
बिजली के पोल से टकराई बाइक, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: May 01, 2025, 03:24 PM IST
Share

Munger Accident: बिहार के मुंगेर जिला में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है, जिसमें दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, अन्य एक दोस्त मौत से जूझ रहा है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, धरहरा प्रखंड के औडाबगीचा मोहनपुर गांव निवासी रवीश कुमार, रुपेश कुमार और राजकुमार एक बाइक से बिना परिजनों को बताए हुए घर से निकला था. परिजनों को कुछ घंटे बाद जानकारी मिली कि औडाबगीचा वनवर्षा मुख्य पथ के गंगापुर शिशुआ आहार के पास घायल अवस्था में तीनों युवक सड़क किनारे पड़ा है. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद दो युवक रवीश कुमार और रुपेश कुमार को मृत घोषित कर दिया और एक युवक राजकुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. 

ये भी पढ़ें: भोज खाकर लौट रहा था युवक, अचानक बदमाशों ने कर दिया जानलेवा हमला, एक की मौत, 1 घायल

युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए परिजनों ने उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घटना के बाद मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक 20 से 25 वर्ष की आयु के हैं और तीनों शादी शुदा है. मृतक रूपेश कुमार (20 वर्षीय) का एक साल पहले शादी हुआ था और उसका तीन महीने का बच्चा है. वहीं, रवीश कुमार (25 वर्षीय) का शादी पांच साल पहले हुआ था और उसके दो बच्चे हैं. वहीं, रवीश प्रदेश में मजदूरी करता है और दो दिन पहले अपने गांव आया था.      

ये भी पढ़ें: Jehanabad Firing:शादी में हो रहा था समधी मिलन, तभी होने लगी हर्ष फायरिंग, युवक जख्मी

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तीन युवक बाइक से गांव आ रहे थे, तभी शिशुआ आहार के पास बिजली के पोल में बाइक टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे गांव में दुखद घटना घटित हुई, जिसमें दो परिवार का चिराग बुझ गया. उन्होंने कहा कि तीनों मजदूरी का काम करता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद धरहरा थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने घटनास्थल से बाइक को जब्त कर लिया और दोनों मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

इनपुट - प्रशांत कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}