trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02138484
Home >>BH Munger

Bihar News: मुंगेर की मनीषा रानी ने जीता झलक दिखला जा 11, ट्रॉफी उठाकर कहा-पिता से ज्यादा फैंस पर हैं भरोसा

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और वाइल्डकार्ड से प्रवेश पाने वाली मनीषा रानी को शनिवार रात सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 की विजेता का ताज पहनाया गया. मनीषा को विजेता ट्रॉफी के अलावा 30 लाख रुपये का चेक मिला, जबकि उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपये मिले.

Advertisement
मनीषा रानी ट्रॉफी के साथ
मनीषा रानी ट्रॉफी के साथ
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 03, 2024, 09:08 AM IST
Share

Patna: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और वाइल्डकार्ड से प्रवेश पाने वाली मनीषा रानी को शनिवार रात सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 की विजेता का ताज पहनाया गया. मनीषा को विजेता ट्रॉफी के अलावा 30 लाख रुपये का चेक मिला, जबकि उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपये मिले. दोनों ने यस द्वीप, अबू धाबी की यात्रा का टिकट भी जीता.

समापन समारोह में 'मर्डर मुबारक' के कलाकार - सारा अली खान, विजय वर्मा और संजय कपूर मौजूद थे, जो नृत्य के लिए मंच पर प्रतियोगियों के साथ शामिल हुए. पांच फाइनलिस्ट मनीषा रानी, ​​शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा थे, लेकिन केवल मनीषा, शोएब और अद्रिजा ही शीर्ष तीन में जगह बना सके.

मनीषा का अंतिम प्रदर्शन 'ठुमकेश्‍वरी', 'डू यू लव मी', 'परम सुंदरी' और 'सामी सामी' ट्रैक पर था. शोएब ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जवान' के गाने 'जिंदा बंदा' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. इसके बाद उन्होंने 'बादशाह ओ बादशाह' गाना गाया, जो 1999 में अब्बास-मस्तान की फिल्म 'बादशाह' में शाहरुख खान और ट्विंकल खन्ना पर फिल्माया गया था. अद्रिजा ने 'छम्मक छल्लो', 'नदिया के पार' और 'मूव योर बॉडी' के संगीत पर कोरियोग्राफ किए गए अपने नृत्य से भी सबका दिल जीता.

बिहार के मुंगेर से आने वाली मनीषा ने अपनी जीत को एक सपना के सच होना बताया.उन्होंने कहा, "मैं जजों और दर्शकों के प्यार, समर्थन और प्रोत्साहन की आभारी हूं. मुझे पता था कि यह अनुभव मेरे जीवन को बदल देगा और यह वास्तव में बदल गया है. एक वाइल्डकार्ड प्रविष्टि के रूप में मुझे खुद को साबित करने के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ी और मेरा हर पल उत्साह से भरा रहा है और एक नर्तकी के रूप में मेरा विकास हुआ है.  उन्होंने आगे कहा,"मेरा हमेशा से एक लाइन है कि हमें अपने पिता से भी ज्यादा भरोसा अपने फैंस पर है और देखो उन्होंने मुझे शो जितवा दिया."

मनीषा, जो कोविड लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम के बाद टिकटॉक पर अपने डांस रीलों से प्रमुखता से उभरीं, ने इससे पहले 'बिग बॉस ओटीटी 2' में सेकेंड रनर-अप का पुरस्कार जीता था. मनीषा ने अपने कोरियोग्राफर आशुतोष के प्रति आभार जताते हुए कहा : "वह बहुत समझदार रहे हैं और हर हफ्ते, उन्होंने मुझे अपने क्षितिज को व्यापक बनाने और मेरी नृत्य क्षमताओं के नए पहलुओं की खोज करने के लिए प्रेरित किया है. यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह उन सभी की है, जिन्होंने मुझमें विश्‍वास किया और मेरा समर्थन किया."

(इनपुट आईएएनएस के साथ)

Read More
{}{}