Munger News: बिहार के मुंगेर जिले में एक स्कूल में हिंदू छात्रों को कलावा बांधने के कारण पीटे जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल में पढ़ाई वाली दो शिक्षिकाओं ने कलावा बांधने पर बच्चों की पिटाई की. दोनों शिक्षिकाएं क्रिश्चियन बताई जा रही हैं. बच्चों ने जब ये बात अपने अभिभावकों को बताई तो उन्होंने स्कूल जाकर जमकर हंगामा काटा. वहीं जब मीडिया ने स्कूल के प्रिंसिपल से बात करनी चाही, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से परहेज किया. जानकारी के मुताबिक, भगत सिंह चौक पर स्थित प्लस टू टाउन उच्च विद्यालय में गुरुवार (15 मई) की सुबह बच्चो के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अभिभावकों ने बताया कि मंगलवार (13 मई) को पीटी टीचर और लाइब्रेरी टीचर ने करीब तीन दर्जन से अधिक छात्रों को हाथ में कलावा बांधकर आने पर पीटा है.
अभिभावकों ने बताया कि बुधवार को स्कूल बंद होने के कारण वे लोग आज प्रधानाचार्य से इस संबंध में बात करने के लिए विद्यालय आए, लेकिन प्रधानाचार्य ने इसका सही तरीके से कोई जबाब नहीं दिया. इस कारण से नाराज परिजनों ने सड़क जाम करके हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि एक विशेष धर्म से संबंधित दोनों शिक्षिकाओं ने हिंदू धर्म के बच्चों को टारगेट करके प्रताड़ित किया है. परिजनों ने कहा कि स्कूल की दो शिक्षिकाएं क्रिश्चियन धर्म को मानती हैं, इसलिए उन्होंने हिंदू धर्म को मानने वालों को पीटा है. नाराज अभिभावकों ने दोनों शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- शौच के लिए निकली युवती के साथ में सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल
वहीं आरोपी पीटी टीचर सुनीता कुमारी और लाइब्रेरी टीचर श्वेता प्रिया ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चे कलाई में लाल और काला धागा बांधकर आते हैं. वहीं कई बच्चों के बाल भी काफी बड़े हैं. इसके कारण हम लोगों ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि बच्चे और उनके परिजन जो आरोप लगा रहे हैं, वो सरासर गलत हैं. हमारी मंशा किसी धर्म को ठेस पहुंचाने की नहीं है. उन्होंने बताया कि पीटी के दौरान अनुशासन में रहने को लेकर कुछ बच्चों की पिटाई की गई है, लेकिन जो बच्चे कलावा पहने हुए थे, सिर्फ उनकी पिटाई नहीं की गई है. वहीं बच्चों का कहना है कि शिक्षिकाओं ने उन लोगों से कलावा खोलने को कहा था और कहा था कि तुम लोग स्कूल में धर्म का प्रचार करने आते हो.
रिपोर्ट- प्रशांत कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!