Munger/मुंगेर: बिहार के मुंगेर में एक बार पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ है. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की फुल्के चोट लगी है, लेकिन पुलिस कर्मी इसे इंकार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार की अहले सुबह असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ मारपीट मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त गुलशन कुमार को गिरफ्तार के लिए मासूमगंज छोटी कोरियन गांव पहुंची. जैसे ही पुलिस ने गुलशन कुमार को उसके घर से गिरफ्तार की वैसे ही आरोपी के परिजन उसे छुड़ाने का प्रयास किया. जब पुलिस से परिजन गुलशन कुमार को छुड़ा नहीं पाए तो उसने पुलिस पर पथराव और लाठी डंडे चलाने लगे.
वहीं, पुलिस ने बीच बचाव करते हुए अभियुक्त गुलशन कुमार और उसके पिता को पप्पू यादव को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. घटना के बाद थानाअध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय के बयान पर सरकारी काम में बाधा डालने, लाठी डंडा से हमला करने, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के पर नामजद प्रथामिकी दर्ज की, जिसमें पप्पू यादव उनकी पत्नी पुत्र और बेटी शामिल हैं.
तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर ने पुष्टि करते कहा कि असरगंज काण्ड संख्या 61 /25 का अभियुक्त गुलशन कुमार को गिरफ्तार करने के लिए असरगंज थाना की पुलिस कोरियन गांव गई थी. गुलशन कुमार की गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के परिजनों की तरफ से पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार और पथराव किया गया.
उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में अभियुक्त गुलशन कुमार और उसके पिता पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें जेल भेज दिया गया है. सिंधु शेखर ने कहा कि इस मामले में पुलिस की तरफ से पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें:'सुतत रहूं भईसचरवे के गोदी में...', आखिर क्यों बना ये भोजपुरी गाना? जानिए
बता दें कि एक महीने पहले गिरफ्तार अभियुक्त और पड़ोसी के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में असरगंज थाना हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार पप्पू यादव और उसके पुत्र गुलशन कुमर पर प्रथामिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में पिता पप्पू यादव की गिरफ्तारी की गई. वहीं, एक महीने पहले ही जेल से छूटकर घर आया था. पुलिस की तरफ से प्रथामिकी दर्ज होने के बाद घर के सभी लोग फरार है.
रिपोर्ट: प्रशांत कुमार
यह भी पढ़ें:VIDEO: भतीजे ने चाचा का घर बम से उड़ाया, हर तरफ मचा हाहाकार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!