trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02187804
Home >>BH Munger

Munger News: पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने किया हमला, छुड़ा ले गए गाड़ी

Munger News: संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहौड़ा बालू घाट से अवैध बालू के उठाव की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बुधवार को बालू माफिया ने पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि बालू कारोबारी बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी मोहनपुर के रहने वाले हैं. 

Advertisement
मुंगर न्यूज (File Photo)
मुंगर न्यूज (File Photo)
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 03, 2024, 09:16 PM IST
Share

Munger News: मुंगेर जिले में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. 3 अप्रैल, 2024 दिन बुधवार की दोपहर ग्रामीणों की तरफ से सहौड़ा बालू घाट से अवैध बालू उठाव की सूचना संग्रामपुर थानाध्यक्ष रुबिकांत कच्छप को दी गई. थानाध्यक्ष ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए नियमित गश्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह को सहौड़ा बालू घाट की तरफ जाने का निर्देश दिया.

नियमित गश्ती पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले जाने लगे. तभी स्कॉर्पियो और पैदल आए अवैध बालू माफियाओं ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया. साथ ही बालू लदे वाहन को छुड़ाकर शंभूगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर गांव की ओर भाग निकले. 

घटना के कुछ देर बाद संग्रामपुर थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप भी घटनास्थल पर पहुंचे और बालू माफिया की तलाश में शंभूगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर गांव में छापेमारी अभियान शुरू की गईं. घटना में शामिल स्कॉर्पियो के मालिक की शिनाख्त अवैध बालू कारोबारी मनोहर सिंह के रूप में की गई है. 

यह भी पढ़ें:Chatra Crime: ढाई करोड़ के अफीम और हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि संग्रामपुर में पुलिस की तरफ से बालू माफिया पर कार्रवाई की जा रही थी, तभी बालू माफिया के द्वारा हमला कर दिया गया. पुलिस जवान कम पड़ने के कारण सभी आरोपी भागने में सफल रहे. जिसके बाद पुलिस ने एक वाहन को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को चिन्हि्त कर लिया गया है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

रिपोर्ट: प्रशांत

Read More
{}{}