Munger Train Accident: बिहार के मुंगेर जिला में एक भीषण हादसा हुआ है, जहां शनिवार शाम कारखाना में मालगाड़ी का दो वैगन शंटिंग के दौरान बेपटरी हो गया. यह घटना जमालपुर रेल कारखाना के अंदर हुआ है, जहां शंटिंग के दौरान 22 डिब्बों वाले मालगाड़ी का दो वैगन बेपटरी हो गया. वैगन सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए जहांगीरा बस्ती की तरफ आ गया. इसका रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. हालांकि, बस्ती की तरफ दो वैगन के गिरने से घनी आबादी बाल-बाल बची हैं. कोई बड़ी दुर्घटना होने से टल गई है. घटना के बाद बस्ती के लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. गनीमत रही कि एक डिब्बा दीवार के बाहर लटक गया और दूसरा दीवार में फंस गया, अगर डिब्बा दीवार तोड़ बाहर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें: बक्सर-टाटा एक्सप्रेस के जनरल बोगी में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
दरअसल, 8 फरवरी, शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे कारखाना के अंदर बने न्यू लाइन पर 22 डिब्बों वाला मालगाड़ी शंटिंग के लिए जा रहा था. इसी बीच रेलवे ट्रैक से दो डिब्बा उतर गया और सुरक्षा दीवार को तोड़कर एक डिब्बा जहांगीर बस्ती तरफ सड़क किनारे लटक गया और दूसरा दीवार में फंस गया.
ये भी पढ़ें: Neha Malik: 'दिव्य शक्ति को महसूस करें', महाकाल की नगरी में धार्मिक हो गईं ये भोजपुरी एक्ट्रेस
इस घटना की सूचना मिलते ही मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बता दें कि पिछले डेढ़ महीने में ये दूसरी ऐसी घटना है. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. बीते 23 जनवरी को भी को शंटिंग के दौरान सुरक्षा दीवार तोड़कर एक डिब्बा जमालपुर-किऊल रेल खंड के अप ट्रैक पर गिर गया था. इस दौरान 2 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा था.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!