Lalan Singh Support Waqf Amendment Bill: पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर आपको पीएम मोदी पसंद नहीं हैं, तो उनकी तरफ मत देखिए. अपने काम पर ध्यान दीजिए. लेकिन देश की जनता पीएम मोदी को पसंद करती है. यही वजह है कि वह देश के लोगों के लिए काम करते हैं. क्या आप मुसलमानों के कल्याण के खिलाफ हैं? अगर पीएम मोदी ने उनके लिए कुछ किया है, तो आपको उनकी तारीफ करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि दो तरह के लोगों को इस विधेयक से परेशानी है. एक वे जो धर्म का इस्तेमाल अपने निजी हितों के लिए करते हैं और दूसरे वे जो ऐसी वक्फ संपत्तियों पर नियंत्रण रखते हैं. अगर आप देश में विधेयक के खिलाफ कोई नैरेटिव बना रहे हैं, तो यह मुख्य रूप से आपके अपने राजनीतिक हितों के लिए है.
पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष की धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा अपने वोटबैंक के लिए समाज को बांटना है. उन्होंने कहा कि ये पाप आपका है, पीएम मोदी ने इसे आपके चंगुल से निकाला है, इसको लेकर आपको दिक्कत क्यों हो रही है.
लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने वक्फ अधिनियम, 1995 के प्रावधानों पर सवाल उठाए, जो मुस्लिम निकाय को किसी भी भूमि पर दावा करने की अनुमति देता है. उन्होंने कहा कि वह किस तरह का कानून था जो वक्फ को किसी भी भूमि पर अपना अधिकार रखने और उसका मालिकाना हक रखने की अनुमति देता था?
ललन सिंह ने कांग्रेस का नाम लेकर लालू यादव का बिना नाम लिए तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनका पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि पटना का डाक बंगला को वक्फ बोर्ड वालों ने कब्जा कर लिया है. इसके लिए कड़ा कानून बनना चाहिए. वहीं, लोग आज इसका विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:'दंगा, दहशत और डर का राज, यही था लालू का अंदाज', पटना में लग गया पोस्टर
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि मैं और मेरी पार्टी जदयू वक्फ संशोधन बिल को पूरी तरह से समर्थन करती है. हम इस वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में हैं और अगर आपको मोदी जी का चेहरा पंसद नहीं है तो इसमें हम क्या करें?
यह भी पढ़ें:रविशंकर प्रसाद ने वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन करते हुए कांग्रेस का चिट्ठा खोल दिया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!