Munger News: रेल यात्रा के दौरान अक्सर लोग अनगिनत अनुभवों से गुजरते हैं, लेकिन जमालपुर रेलवे स्टेशन पर जो हुआ, वह एक इमरजेंसी का मामला था. दरअसल, एक महिला ने साथी यात्रियों की मदद से पटना-दुमका चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया है. वहीं डॉ. ने बताया कि महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पटना-दुमका एक्सप्रेस से पटना से जमालपुर आ रही एक महिला यात्री को चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने लगी. यह जानते ही पति और परिवार के अन्य लोग परेशान हो उठे. तभी आसपास बैठी महिलाओं ने हिम्मत दिखाई.
यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़कियों को सुनसान जगह ले जाने की कोशिश, मेले से अगवा करने का प्रयास
वहीं, रेलवे पुलिस और प्रशासन ने बिना समय गंवाए महिला की मदद की और डिलीवरी के बाद उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया. घटना जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सामने आई. जब जनरल कोच में यात्रा कर रही चंदा नामक महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. चंदा जमालपुर प्रखंड के सिंघिया पंचायत अन्तर्गत महमदपुर फरदा गांव की रहने वाली है. वह पटना से जमालपुर के लिए ट्रेन में सफर कर रही थी. जैसे ही महिला की हालत बिगड़ने लगी आसपास बैठी महिलाओं ने हिम्मत और समझदारी दिखाते हुए तुरंत मदद की. वहीं, यात्रियों ने शोर मचाकर रेलवे स्टाफ को सूचना दी.
मां-बच्चा दोनों स्वस्थ्य
महिला की डिलीवरी की जानकारी जमालपुर स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार को मिली. स्टेशन पर मेडिकल स्टाफ पहुंच गया. जैसे ही ट्रेन स्टेशन में पहुंची तो वहां मौजूद महिला रेलवे पुलिस ने ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत कार्रवाई की. उन्होंने महिला को प्लेटफॉर्म पर लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
क्या है ऑपरेशन मातृशक्ति?
रेलवे की ऑपरेशन मातृशक्ति योजना का उद्देश्य महिला यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करना है. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब जिम्मेदार अधिकारी अपनी ड्यूटी के साथ संवेदनशीलता भी जोड़ देते हैं, तो बड़े संकट भी टल सकते हैं.
इनपुट- प्रशांत कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!