trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02839868
Home >>मुजफ्फरपुर

पत्नी ही निकली रोजगार सेवक की कातिल, मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, लूट की कहानी बनाकर मिटा दिए थे सबूत

मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में रोजगार सेवक मुमताज अहमद की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले की जांच में पता चला कि हत्या उसकी पत्नी सबा फिरदौस ने की थी.

Advertisement
रोजगार सेवक हत्याकांड में बड़ा खुलासा
रोजगार सेवक हत्याकांड में बड़ा खुलासा
Saurabh Jha|Updated: Jul 14, 2025, 04:59 PM IST
Share

मुजफ्फरपुर के काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर मोहल्ले में बीते 6-7 जुलाई की रात पंचायत रोजगार सेवक मुमताज़ अहमद की हत्या ने पूरे शहर को हिला दिया था. पहले यह मामला लूट के दौरान हत्या जैसा लग रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और गहराई से की गई जांच ने चौंकाने वाला खुलासा किया. दरअसल मुमताज़ की हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी सबा फिरदौस ने ही की थी.

हत्या के बाद सबा फिरदौस ने पूरे घर को अस्त-व्यस्त कर दिया ताकि मामला लूट जैसा लगे. छत का शेड तोड़ा गया, टूटे हुए ताले को गेट में लगाया गया और CCTV की DVR को झाड़ियों में फेंक दिया गया. इसके अलावा सभी मोबाइल को रेलवे ट्रैक के पास नाले में फेंक दिया गया.

पूछताछ के दौरान सबा ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि उसके पति मुमताज़ उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और उसके अन्य महिलाओं से संबंध होने का शक था. इसी कारण गुस्से में आकर उसने चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

पुलिस को शुरू से ही सबा के बयानों पर शक था, क्योंकि वह बार-बार अपना बयान बदल रही थी. कभी कहती सबके सामने हत्या हुई, कभी कहती हम दूसरे कमरे में थे. वहीं लूट या चोरी का कोई सबूत नहीं मिला. FSL टीम और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो सबा ने सच उगल दिया.

सबा की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, CCTV DVR, और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं. अब पुलिस इस मामले में महिला के किसी और से प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है.

इनपुट - मणितोष कुमार

ये भी पढ़ें- बीएसएपी जवान की कनपटी में सटाया हथियार, हाथ पैर बांधकर रेल की पटरी पर फेंका

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}