मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) में बुधवार देर रात एक गंभीर हादसे के बाद उस समय तनाव फैल गया, जब इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. मीनापुर से गंभीर रूप से घायल रघुनाथ सिंह को उनके परिजन इमरजेंसी वार्ड में लेकर आए थे. आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताते हुए घर ले जाने की सलाह दी, लेकिन थोड़ी ही देर में उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और मौत हो गई.
रघुनाथ सिंह की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और परिजन डॉक्टरों से उलझ पड़े. गुस्साए परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी, जिसके जवाब में डॉक्टरों की ओर से भी लाठी-डंडे चलाए गए.
इस झड़प में एक डॉक्टर घायल हो गया, वहीं मृतक के साथ आई महिला परिजन के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे खून बहने लगा. अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और कुछ समय के लिए इमरजेंसी सेवाएं बाधित हो गईं. मरीजों और स्टाफ के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
मामले की सूचना पर मेडिकल ओपी थाने की पुलिस और प्रभारी अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने हालात को नियंत्रित किया और घायल लोगों को प्राथमिक उपचार दिलाया. डॉ. सतीश कुमार ने खुद इमरजेंसी सेवाएं बहाल करवाईं और परिजनों से बात कर मामला शांत कराया. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट - मणितोष कुमार
ये भी पढ़ें- अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा का विधानसभा घेराव, नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!