trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02838875
Home >>मुजफ्फरपुर

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मुजफ्फरपुर श्रावणी मेले का किया उद्घाटन, गरीबनाथ मंदिर कॉरिडोर का किया ऐलान

मुजफ्फरपुर में सावन के पहले रविवार को आयोजित श्रावणी मेले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर किया. इस दौरान उन्होंने बाबा गरीबनाथ मंदिर के लिए भविष्य में कॉरिडोर निर्माण की घोषणा की और श्रद्धालुओं के कल्याण की कामना की.

Advertisement
श्रावणी मेले का हुआ भव्य उद्घाटन
श्रावणी मेले का हुआ भव्य उद्घाटन
Saurabh Jha|Updated: Jul 13, 2025, 11:08 PM IST
Share

मुजफ्फरपुर में सावन माह के पावन अवसर पर आयोजित श्रावणी मेले 2025 का विधिवत उद्घाटन रविवार को द्वारकानाथ हाई स्कूल प्रांगण में किया गया. बिहार के उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर मेले की शुरुआत की. उन्होंने अपने संबोधन में बाबा गरीबनाथ मंदिर को लेकर एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में मंदिर के लिए कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन का लाभ मिलेगा.

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित हैं. उन्होंने बाबा गरीबनाथ मंदिर को श्रद्धा का प्रतीक बताते हुए कामना की कि बाबा गरीबनाथ प्रदेश के हर गरीब का कल्याण करें. उन्होंने कार्यक्रम में 'शिवम सुंदरम्' और 'समय' नामक पुस्तकों का भी लोकार्पण किया और श्रावणी मेला 2025 एप का अनावरण भी किया.

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उपमुख्यमंत्री सहित सभी प्रमुख अतिथियों को बाबा गरीबनाथ की छाया प्रतिमा और पौधा भेंट कर सम्मानित किया. वहीं गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया.

इस अवसर पर राज्य सरकार के कई मंत्री और विपक्ष के नेता भी उपस्थित रहे. मंच पर मंत्री जीवेश मिश्रा, पर्यटन मंत्री राजू कुमार, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, राजस्व मंत्री संजय सरावगी, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, विधायक रामसूरत राय, इसराइल मंसूरी, विजेंद्र चौधरी, मेयर निर्मला साहू, और विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह जैसे बड़े नामों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच, पप्पू यादव ने दिया फॉर्मूला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}