trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02855174
Home >>मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur: कैंसर पीड़ित बुजुर्ग किसान ने DM ऑफिस में की आत्महत्या की कोशिश, भूमाफियाओं से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम

मुजफ्फरपुर में भू-माफियाओं की ज्यादती और प्रशासन की अनदेखी से परेशान एक बुजुर्ग किसान ने जिलाधिकारी कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश की. कैंसर पीड़ित श्याम बिहारी सिंह पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचे और खुद को आग लगाने ही वाले थे कि DM के बॉडीगार्ड ने समय रहते उन्हें रोक लिया.

Advertisement
मुजफ्फरपुर DM ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश
मुजफ्फरपुर DM ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश
Saurabh Jha|Updated: Jul 25, 2025, 07:19 PM IST
Share

मुजफ्फरपुर के समाहरणालय (DM ऑफिस) परिसर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग किसान ने आत्मदाह की कोशिश की. कैंसर पीड़ित यह बुजुर्ग किसान अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर DM से मिलने पहुंचा और जमीन विवाद से परेशान होकर खुद को आग लगाने की तैयारी करने लगा. मौके पर मौजूद DM के बॉडीगार्ड ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए बुजुर्ग के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली और आत्मदाह की कोशिश को विफल कर दिया.

इस किसान की पहचान मुशहरी प्रखंड के रोहुआ राजा राम गांव निवासी श्याम बिहारी सिंह के रूप में हुई है. वे गंभीर रूप से कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हैं और लंबे समय से जमीन विवाद की वजह से मानसिक तनाव में हैं. उनका आरोप है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर भू-माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया है. सिर्फ यही नहीं, खेत में लगे करीब दो लाख रुपये की लीची की फसल को भी लूट लिया गया. वे साल 2016 से अब तक कई बार संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी.

श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार अंचल कार्यालय, थाना और जिलाधिकारी से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासन की उदासीनता और भू-माफियाओं के हौसले बुलंद होते देख अब उनके पास आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था. लेकिन DM के सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया. अगर उन्हें समय रहते नहीं रोका जाता तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी.

घटना के बाद SDM पूर्वी अमित कुमार ने मीडिया को बताया कि यह मामला अब तक उनके संज्ञान में नहीं आया था, लेकिन अब किसान से बात की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अंचलाधिकारी (CO) को जांच का आदेश दे दिया गया है. किसान को आश्वस्त किया गया है कि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी बुजुर्ग नागरिक ने प्रशासन की लापरवाही से तंग आकर आत्मदाह की कोशिश की हो. बीते वर्ष भी कांटी थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग ने अंचलाधिकारी की मनमानी से परेशान होकर DM ऑफिस के सामने आत्मदाह किया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. यह घटनाएं यह दर्शाती हैं कि ग्रामीणों को समय पर न्याय न मिलने की स्थिति कितनी भयावह हो सकती है.

इनपुट - मणितोष कुमार

ये भी पढ़ें- कहां खर्च हुए 70 हजार करोड़? सरकार के पास नहीं कोई ठोस जवाब, घोटाले की आ रही बू!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}