trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02834384
Home >>मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में बाढ़ का खतरा गहराया, बागमती नदी उफान पर, पीपा पुल के संपर्क मार्ग पर चढ़ा पानी

मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का जलस्तर नेपाल में बारिश के कारण तेजी से बढ़ रहा है. नदी पर बने पीपा पुल के संपर्क मार्ग पर पानी चढ़ गया है, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

Advertisement
मुजफ्फरपुर में बाढ़ का खतरा
मुजफ्फरपुर में बाढ़ का खतरा
Saurabh Jha|Updated: Jul 10, 2025, 04:57 PM IST
Share

मुजफ्फरपुर जिले से गुजरने वाली बागमती नदी एक बार फिर उफान पर है. नेपाल में भारी बारिश के बाद नदी में छोड़े गए पानी की वजह से इसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बागमती नदी पर बने पीपा पुल के एप्रोच पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इसके कारण बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है.

एप्रोच पथ डूबने से भारी वाहनों के लिए यह पुल पूरी तरह बंद कर दिया गया है. हालांकि लोग बाइक या पैदल पुल पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे जान का जोखिम और बढ़ गया है. करीब दर्जनभर गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कभी भी पूरी तरह कट सकता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

सबसे गंभीर स्थिति कटरा प्रखंड के इलाकों में देखी जा रही है. वहां लगातार जलस्तर बढ़ रहा है और खेत, रास्ते तथा घरों के आसपास पानी फैलने लगा है. ग्रामीणों में दहशत है क्योंकि उन्हें पिछले साल जैसी बाढ़ की यादें ताजा हो रही हैं. लोग अभी से सामानों की सुरक्षा और ऊंचे स्थानों पर जाने की तैयारी में लग गए हैं.

बढ़ते खतरे को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैयार रखी गई हैं. अधिकारियों ने नदी के किनारे न जाने की चेतावनी दी है और लगातार निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. कई गांवों में राहत शिविरों की तैयारी भी की जा रही है.

पीपा पुल के संपर्क मार्ग की मरम्मती का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है, ताकि लोगों की आवाजाही बहाल हो सके. लेकिन जब तक जलस्तर कम नहीं होता, खतरा बना रहेगा. प्रशासन हर पल स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन अगर बारिश या पानी छोड़ने का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा, तो अगले 24 घंटे बेहद अहम साबित हो सकते हैं.

इनपुट - मणितोष कुमार

ये भी पढ़ें- बिहार में जारी रहेगा वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}