trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02863749
Home >>मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस कानपुर में डिरेल, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, कोई हताहत नहीं

Jansadharan Express Derailed: कानपुर के पनकी इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) की एक जनरल बोगी भाऊपुर के पास पटरी से उतर गई. हादसा दोपहर के समय हुआ, जब ट्रेन तेज रफ्तार से गुजर रही थी.

Advertisement
जनसाधारण एक्सप्रेस की बोगी डिरेल
जनसाधारण एक्सप्रेस की बोगी डिरेल
Saurabh Jha|Updated: Aug 01, 2025, 07:26 PM IST
Share

15269 Jansadharan Express Derailment: शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को शाम 4:15 बजे के करीब मुजफ्फरपुर से साबरमती जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15269) भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन नंबर-4 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन के पिछले हिस्से, यानी गार्ड ब्रेकवान की ओर से 6वें और 7वें डिब्बे के पटरी से उतरने की खबर है. यह घटना पॉइंट नंबर-4 पर हुई, जहां लाइन चेंज के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है.

इस दुर्घटना में राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सवार सभी यात्री और रेलवे स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित हैं. न तो किसी को चोट आई है और न ही किसी को ट्रेन से नीचे उतरने में दिक्कत हुई. रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत और जांच कार्य शुरू कर दिया है. घटना के तुरंत बाद संबंधित अधिकारियों और तकनीकी टीमों को मौके पर भेजा गया.

ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण रेलवे प्रशासन ने आस-पास की कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है ताकि अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित न हो. इससे यात्रियों को अनावश्यक देरी या असुविधा से बचाया जा सके.

इन ट्रेनों का बदला गया रास्ता
- हावड़ा से बीकानेर जाने वाली ट्रेन (गाड़ी संख्या 22307) को अब कानपुर सेंट्रल, भीमसेन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट और बांदीकुई के रास्ते भेजा जाएगा.
- कामाख्या से आनंद विहार टर्मिनल जा रही एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12505) को अब कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, मुरादाबाद और गाजियाबाद के रास्ते चलाया जाएगा.
- लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12003) को फिलहाल उन्नाव से वापस लखनऊ भेजा गया है, जहां से इसे नया मार्ग – लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद से होकर दिल्ली भेजा जाएगा.

रेल प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. घटना की जांच शुरू कर दी गई है और रेलवे इंजीनियरिंग विभाग को भी मौके पर तैनात किया गया है ताकि यार्ड की मरम्मत जल्द हो सके. रेलवे की ओर से यात्रियों को लगातार सूचना दी जा रही है ताकि भ्रम की स्थिति न बने.

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर या स्टेशन अधीक्षक से संपर्क करें. सभी यात्री और उनके परिजन पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक प्रबंध किए जा रहे हैं.

डिरेलमेंट के बाद प्रभावित लूप लाइन की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. रेलवे ने कहा है कि कुछ ही घंटों में लाइन को दोबारा चालू कर दिया जाएगा. तब तक वैकल्पिक मार्गों से ट्रेनों को संचालित किया जाएगा ताकि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur: मीनापुर में महावीरी झंडा जुलूस पर पथराव मामला, 5 गिरफ्तार, 29 नामजद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}