मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी मां ने अपनी ममता को शर्मसार करते हुए अपने ही नवजात शिशु को झाड़ी में फेंक दिया. यह मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर बाजार स्थित शशि बाबू चौक के पास का है, जहां ब्लॉक रोड के किनारे झाड़ियों से एक महिला को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी.
स्थानीय जानकारी के अनुसार, एक महिला ब्लॉक जाने के लिए सड़क से गुजर रही थी तभी उसे झाड़ी की ओर से बच्चे की किलकारी सुनाई दी. पहले तो महिला को कुछ समझ नहीं आया लेकिन आवाज लगातार आने पर वह झाड़ी के पास गई. जब महिला ने झाड़ी के अंदर झांका तो वहां नवजात शिशु पड़ा हुआ था. महिला ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए तुरंत बच्चे को अपनी गोद में उठाया और मोतीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई.
स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे का प्रारंभिक इलाज किया गया. डॉक्टरों ने बच्चे की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और उसका इलाज चल रहा है. नवजात के मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और चर्चा का विषय बन गया.
ये भी पढ़ें- पिता, मामा, चाचा के साथ मिलकर चोरी करती थी नाबालिग लड़की, ग्रामीणों ने रंगेहाथ दबोचा
इधर, सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए चाइल्ड केयर सेंटर को सौंप दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किस कलयुगी मां ने इस निर्दोष नवजात को लावारिस छोड़ दिया.
इनपुट- मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!