trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02865929
Home >>मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में महंत की रहस्यमयी हत्या, शव बूढ़ी गंडक नदी किनारे मिला, ग्रामीणों में आक्रोश

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बहादुरपुर मठ के महंत रामबाबू सिंह की हत्या कर दी गई. रविवार सुबह उनका शव बूढ़ी गंडक नदी किनारे मिला, जो मठ से करीब तीन किलोमीटर दूर था.

Advertisement
महंत की रहस्यमयी हत्या
महंत की रहस्यमयी हत्या
Nishant Bharti|Updated: Aug 03, 2025, 04:47 PM IST
Share

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी अंतर्गत बहादुरपुर मठ के महंत की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. रविवार सुबह उनका शव गंडक नदी के किनारे से पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि महंत रामबाबू सिंह बहादुरपुर मठ में अपने एक सेवक के साथ रहते थे. बीती रात करीब 12 बजे वह अपने कमरे में सोने गए थे. रात में वह मठ में अकेले थे. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

उनका कहना है कि महंत का किसी से कोई विवाद नहीं था, ऐसे में उनकी हत्या क्यों की गई, यह समझ से परे है. पुलिस के मुताबिक, महंत का शव मठ से करीब तीन किलोमीटर दूर बूढ़ी गंडक नदी किनारे फेंका पाया गया है. शौच के लिए निकले कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने नदी किनारे शव की पहचान की और इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पानापुर ओपी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव पूरी तरह कीचड़ में सना हुआ था. इस घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा है.

ये भी पढ़ें- बारिश और बाढ़ की स्थिति पर नीतीश कुमार का निरीक्षण, अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर एफएसएल की टीम और श्वान दस्ते की टीम को बुलाया गया है. पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. हत्या के पीछे जमीन विवाद की चर्चा है. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या कैसे की गई, इसका पता चल सकेगा.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}