मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में लव जिहाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है और एक बार लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां मुजफ्फरपुर कोर्ट में बीते सप्ताह एक हिन्दू लड़की के बुर्के में लाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब एक और वैसा ही मामला सामने आ गया है. इसके बाद कोर्ट परिसर में परिजनों की ओर से जमकर हंगामा किया गया और उसके बाद वहां पर अधिवक्ताओं से लेकर आम लोगों की भारी भीड़ जुट गई. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बुलानी पड़ी तब जाकर मामला शांत हो सका.
दरअसल आज मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना की पुलिस ढाई महीने से गायब एक हिन्दू लड़की बुर्के में कोर्ट लेकर पहुंची तो परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया. मामला बताया जा रहा है कि अहियापुर थाना क्षेत्र कि एक हिंदु लड़की को मोहल्ले के ही मुस्लिम युवक आजाद ढाई महीना पहले भगा कर ले गया था. इस मामले में परिजनों की ओर से अहियापुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अहियापुर थाना पुलिस ने अपहृत लड़की को बरामद करने के लिए प्रयास कर रही थी और इसी बीच लड़की की बरामदगी होने के बाद बुधवार को लड़की को लेकर 164 के बयान के लिए कोर्ट पहुंची थी. तभी लड़की को पुलिस की ओर से बारामदगी कर लेने की सूचना परिजनों को हुई और लड़की के परिजन कोर्ट पहुंच गए और लड़की को जबरन पुलिस कस्टडी से ले जाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और परिजनों में तीखी नोकझोंक भी हुई मामला गरमाता देख पुलिस ने मुख्यालय को इस बात की सूचना दी और देखते ही देखते कई थाने की पुलिस कोर्ट में पहुंची और परिजनों को काबू में किया.
ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं बिहार, 13,480 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष शरत कुमार का कहना है कि यह मामला लड़का लड़की से जुड़ा है. परिजनों द्वारा हंगामे की सूचना पर कई थाने की पुलिस पहुंची है. मामला न्यायालय में है. इस दौरान न्यायालय में लड़की के परिजनों ने 164 का बयान कराने वाले अधिवक्ता के साथ भी नोक झोंक की है. वहीं परिजन जिद पर अड़े है कि किसी भी हालत में लड़की की शादी मुस्लिम से नहीं होने देंगे. अभी वो नाबालिग है. परिजनों के अनुसार आजाद और शमशाद नाम के युवक ने उसका अपहरण किया था. लेकिन पुलिस उसे कोर्ट लेकर आई और पुलिस लड़की बुर्के में लाई थी और हम लोग हर हाल में अपनी बेटी को मुस्लिम लड़की के साथ नहीं जान देने के जिद पर अड़ी हुई थी. फिलहाल पुलिस लड़की के परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!