मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से लव जिहाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मुस्लिम युवक ने पहले अपना नाम बदल कर हिंदू युवक का नाम रखा और फिर हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद युवक ने हिंदू लड़की से शारीरिक भी संबंध बनाए. जब मुस्लिम युवक की सच्चाई सामने आई तो हिंदू लड़की ने विरोध किया जिसके बाद अब मुस्लिम लड़का जान से मारने की धमकी दे रहा है. वहीं अब पीड़िता अब अपनी जान की सुरक्षा का गुहार लगाने के लिए प्रभारी सिटी एसपी के पास पहुंची और प्रभारी सिटी एसपी ने थानेदार को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है.
दरअसल ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की ने पुलिस पदाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान सूरज नाम के एक लड़के से प्रेम हुआ धीरे धीरे प्रेम गहराता चला गया. दोनों कई वर्षों तक प्रेम में रहे लेकिन अब उसकी असलियत पता चली कि उसका नाम शमसाद हुसैन है और वह मुस्लिम समाज से आता है. पीड़ित लड़की ने अपने आवेदन में बताया कि पढ़ाई खत्म होने के बाद वह 2018 में नौकरी करने दिल्ली चली गई. दिल्ली जाने के बाद भी दोनों का आपस में मोबाइल पर बातचीत होते रहा. दिल्ली जाने के बाद कथित प्रेमी ने लड़की से मां के इलाज के नाम पर पैसा भी मंगवाता रहा. वह कई बार पैसा भी भेजती रही.
अगस्त 2023 में लड़की की मां की मौत हो गई. जिसके बाद वह मुजफ्फरपुर लौट आई. उसके बाद वह प्रेमी से अपना पैसा मांगने लगी.जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और अक्सर दोनों की लड़ाई होने लगी. इसी बीच युवक अपना नंबर बंद कर दिया,लेकिन इसी बीच दोनों की मुलाकात हुई, बात हुई और बीते साल दोनों पटना घूमने गए. जहां युवक ने जूस पिलाकर एक निजी होटल में ले गया और शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया.लेकिन लड़के अपनी मां के बीमारी का हवाला देकर शादी से इंकार करने लगा.
जिसके बाद लड़की ने लड़के के दोस्तों के सम्पर्क में आई.तब उसे पता चला कि लड़का का फर्जी नाम है. उसकी असली पहचान जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के निवासी सैयद मुमताज हुसैन के पुत्र सैयद शमसाद हुसैन है. जिसके बाद वो काफी आक्रोशित हो गई. मोबाइल पर दोनों के बीच खूब लड़ाई भी हुई. लड़की अपना पैसा मांगने लगी. साथ ही उसे बोली कि अब इस बात की शिकायत पुलिस से करेगी.जिसके बाद लड़का उसे धमकी दिया कि अगर पुलिस के पास गई, तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. जिसके बाद युवती ने प्रभारी सिटी एसपी से मिल कर आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाया.
ये भी पढ़ें- एक साथ निकली दो भाईयों की अर्थी, बदमाशों ने हत्या के बाद पॉलिथीन में पैक करके फेंका
प्रभारी सिटी एसपी विद्या सागर ने बताया कि एक लड़की की ओर से आवेदन मिला है.उसने बताया कि वो अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. प्रेमी उसे हत्या की धमकी दे रहा है. इसे लेकर ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करे.
इनपुट- मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!